TRENDING TAGS :
FD Interest Rate Hike: मात्र करें 888 दिनों के लिए रुपये निवेश, पाएं इस बैंक से जबरदस्त ब्याज
FD Interest Rate Hike: बैंक अब 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता वाली एफडी पर 3.50 फीसदी लेकर लेकर 7.25 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। अगर आप एफडी में निवेश का प्लान बना रहे हैं तो इक्विटास बैंक का रुख कर सकते हैं।
FD Interest Rate Hike: भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा हाल ही के दिनों रेपो रेट में यथावत स्थिति रखने के बाद भी बैंकों द्वारा सावधि जमा (एफडी) की ब्याज दरों वृद्धि रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में एक और प्राइवेट स्मॉल फाइनेंस बैंक ने अपनी एफडी ब्याज दरों में इजाफा किया है। ऐसे में एफडी निवेश इस वक्त सबसे बेस्ड ऑप्शन में से एक बना हुआ है। स्मॉल फाइनेंस बैंक इक्विटास ने 2 करोड़ रुये तक की एफडी ब्याज दरों में इजाफा किया है। इसके अलावा 888 दिनों वाली एफडी पर वरिष्ठ नागरिकों को 9 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है। बैंक की बढ़ी हुई नई ब्याज दरें बीते 11 अप्रैल से लागू हो गई हैं।
इक्विटास बैंक के मुताबिक, बैंक अपनी 2 करोड़ रुपये तक की FD पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की परिपक्वता वाली एफडी पर 3.50 फीसदी लेकर लेकर 7.25 फीसदी तक ब्याज ऑफर कर रहा है। 888 दिनों वाली एफडी पर बैंक आम नागरिकों को अधिकतम 8.50 फीसदी की ब्याज पेश कर रहा है।
इक्विटास की नई एफडी दरें
इक्विटास बैंक बढ़ोतरी के बाद से अब 7 से 29 दिनों वाली एफडी पर 3.50 फीसदी का ब्याज दे रहा है। 30 से 45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा राशि पर 4.00% ब्याज, 46 से 90 दिनों और 91 से 180 दिनों वाली एफडी पर 4.50% और 5.25% की ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इसके अलावा 181 से 364 दिनों वाली एफडी पर ग्राहकों को अब 6.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है, जबकि 1 वर्ष से 18 महीनों में परिपक्व होने वाली एफडी पर अब 8.20% ब्याज मिलेगा।
जानें 4-10 साल की एफडी की क्या है ब्याज
वहीं, 18 महीने, 1 दिन से 2 साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर बैंक 7.75% की ब्याज दर दे रहा है, जबकि 2 साल, 1 में परिपक्व जमा पर 8.00% का ब्याज मिलेगा। 3 साल 1 दिन से 4 साल में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए ब्याज दर अब 7.50% होगी, जबकि 4 साल, 1 दिन से 10 साल में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए ब्याज दर अब 7.25% होगी। इसके अलावा बैंक 887 दिनों वाली एफडी पर 8.50% का ब्याज दे रहा है।
चौथी तिमाही में बैंक कमा सकता शुद्ध लाभ
उधर, ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने इक्विटास बैंक के चौथी तिमाही के आय के अनुमान जारी किये हैं। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि इक्विटास स्मॉल फाइनेंस रुपये में शुद्ध लाभ की रिपोर्ट करेगा, जो कि YoY 49.2 फीसदी वृद्धि के साथ 178.3 करोड़ रुपये होगी, जबकि QoQ के शुद्ध लाभ में 4.8 फीसदी की वृद्धि होगी।
इस बार रेपो रेट से मिली राहत
भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में एमपीसी बैठक के फैसले जारी किये थे। इस बार केंद्रीय बैंक ने रेपो रेट में कोई बढ़ोतरी नहीं की थी और यह पहले की तरह 6.50 फीसदी पर बरकरार रखा। महंगाई को रोकने के लिए आरबीआई मई 2022 से लेकर फरवरी 2023 तक कुल छह बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी और इस दौरान 2.50 फीसदी रेपो रेट चुका है, जिसके बाद देश में रेपो रेट दर 6.50 फीसदी हो गया है और यह वर्तमान रेपो रेट की दर है।