×

Successful Women Entrepreneur: न कोई बड़ी डिग्री, फिर भी है यह महिला 10 चार्टर्ड प्लेन की मालिक

Successful Women Entrepreneur: सफलता की कहानी जेटसेटगो की सीईओ कनिका टेकरीवाल की है। टेकरीवाल आज के समय करीब नेटवर्थ 420 करोड़ रुपये की है और वह इस नेटवर्थ के साथ भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं।

Viren Singh
Published on: 21 Jun 2023 9:55 AM IST (Updated on: 21 Jun 2023 10:50 AM IST)
Successful Women Entrepreneur: न कोई बड़ी डिग्री, फिर भी है यह महिला 10 चार्टर्ड प्लेन की मालिक
X
Successful Women Entrepreneur (सोशल मीडिया)

Successful Women Entrepreneur: डिग्रियां की जरूरत केवल बड़ी बड़ी नौकरियों के लिए होती है न कि किसी बिजनेस के लिए। बिजनेस के लिए तो अब आपके पास अच्छा आइडिया हो और इसको पूरा करने की मन ललक हो तो फिर क्या...आप बिजनेस कब दुनिया की फलक पर छा जाएगा, इसकी आपने उम्मीद नहीं की होगी। दरअसल, यह सफलता कहानी हैएमपी की करने वाली एक उद्यमी महिला की है। यह महिला न तो किसी उद्योगपति घर से नाता रखती है और न ही इनके पास कोई बड़ी डिग्री है, लेकिन इस महिला ने कारोबार में जो सफलता हासिल की है, आज वह देश की हर लड़की लिए रोल मॉडल बनी गई हैं। इतना ही नहीं, संपत्ति के मामले पर देश की सबसे अमीर महिलाओं की सूची में शुमार हैं।

JetSetGo की हैं कनिका मालिक

Success Story जेटसेटगो की सीईओ कनिका टेकरीवाल की है। टेकरीवाल आज के समय करीब नेटवर्थ 420 करोड़ रुपये की है और वह इस नेटवर्थ के साथ भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं। कनिका की कंपनी JetSetGo भारत की एक प्लेन एग्रीगेटर स्टार्टअप कंपनी है। यह कंपनी चार्टर्ड विमानों और हेलीकॉप्टरों का संचालन, प्रबंधन और उड़ान भरने का काम करती है। कनिका टेकरीवाल ने साल 2012 में JetSetGo की स्थापना की थी, तब उनकी उम्र 22 साल की थी और आज वह 33 वर्ष की हो गई हैं।

कनिका की यह यात्रा है बड़ी अविश्वसनीय

कनिका की यह यात्रा बड़ी अविश्वसनीय है। वह एक कैंसर सर्वाइवर हैं। उन्होंने एविएशन आधारित स्टार्टअप को स्थापित के लिए स्क्रैच से शुरूआत की थी। फिर क्या धीरे धीरे इसमें मिली सफलता ने कनिका ने JetSetGo नामक स्टार्टअप की शुरुआत की और देखते ही देखते उनका यह बिजनेस चलने लगा और आज उनके पास खुद के 10 निजी जेट हैं। इतना ही नहीं, जेटसेटगो भारत का पहला विमान पट्टे पर देने वाला संगठन है और यह लगभग 1,00,000 यात्रियों को संभालता है।

कनिका ने बताया कैसे शुरू किया काम

कनिका ने किसी से बात करते हुए कहा था कि मेरे दिमाग में करीब तीन साल से यह विचार चल रहा था, लेकिन जब मैंने अपना स्केच बोर्ड निकाला और उस पर काम करना शुरू किया तो मुझे पता चला कि मुझे कैंसर है, जिसने मुझे एक साल पीछे कर दिया। सौभाग्य से मेरे लिए देश में किसी और ने इलाज खत्म होने तक या अब तक ऐसा कुछ करने के लिए आसपास नहीं मिला था। उन्होंने कहा था कि भारत में चार्टर प्लेन क्षेत्र को बदलने के लिए सभी श्रेय की हकदार हैं।

मिले चुके कई अवॉर्ड

हैदराबाद के एक व्यवसायी से शादी करने वाली कनिका टेकरीवाल को कोटक प्राइवेट बैंकिंग हुरुन लीडिंग वेल्थ वीमेन लिस्ट 2021 द्वारा भारत में सबसे कम उम्र की स्व-निर्मित उद्यमी नामित किया गया था। इसके अलावा उन्होंने अपने व्यावसायिक कौशल के लिए कई पुरस्कार और सम्मान जीते हैं, जिसमें भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय उद्यमिता पुरस्कार और विश्व आर्थिक मंच द्वारा युवा वैश्विक नेता शामिल हैं। वहीं, कनिका को एंटरप्रेन्योर द्वारा "द स्काई क्वीन" की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है।

भोपाल में हुआ जन्म

कनिका जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुआ। वह एक मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। कनिका टेकरीवाल ने लॉरेंस स्कूल, लवडेल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की और भोपाल के जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल में भी पढ़ाई की। कनिका ने कोवेंट्री यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया है।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story