TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Small Cap Funds: इन स्लॉल कैप म्यूचुअल फंड में खेल सकते हैं दांव, बीते 5 सालों में दिया शानदार रिटर्न

Small Cap Funds: 7 स्मॉल कैप फंडों की प्रत्यक्ष योजनाओं ने 5 वर्षों में 20% से अधिक वार्षिक रिटर्न दिया है। इन योजनाओं की नियमित योजनाओं ने भी इस अवधि में 18% से अधिक वार्षिक रिटर्न दिया है।

Viren Singh
Published on: 28 Aug 2023 4:46 PM IST
Small Cap Funds: इन स्लॉल कैप म्यूचुअल फंड में खेल सकते हैं दांव, बीते 5 सालों में दिया शानदार रिटर्न
X
Small Cap Funds (सोशल मीडिया)

Small Cap Funds: लोग अधिक निवेश पाने के लिए अपनी कमाई के दौरान म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाते हैं। म्यूचुअल फंड्स में आम तौर पर अन्य निवेश वाले स्थानों की जगह यहां पर अधिक रिटर्न मिलता है। इसलिए अब लोगों के बीच म्यूचुअल फंड एक बेहतरीन विकल्प के रूप में उभरा है। म्यूचुअल फंड कई प्रकार से निवेश होता है। इसमें निफ्टी इंडेक्स, लॉज कैप और स्मॉल कैप शामिल हैं। हालांकि लोगों को जानकारी के नहीं होने की वजह से लोग दूसरों से ज्ञान लेकर इसमें निवेश कर देते हैं, जिसके चलते वह अच्छा रिटर्न नहीं पा पाते हैं। आइये आपको जा बताते हैं कि म्यूचुअल फंड में कहां पर निवेश करें, यहां से अधिक रिटर्न मिले। जानें यहां

निवेशकों को मिला 20 फीसदी से अधिक रिटर्न

म्यूचुअल फंड के कई स्मॉल कैप फंडों के डायरेक्ट प्लान हैं, जिन्होंने बीते 5 वर्षों में 20% से अधिक वार्षिक रिटर्न दिया है। ये सभी फंड इस अवधि में अपने संबंधित बेंचमार्क सूचकांकों को मात देने में भी कामयाब रहे हैं। 25 अगस्त को एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एएमएफआई) की वेबसाइट के मुताबिक, 7 स्मॉल कैप फंडों की प्रत्यक्ष योजनाओं ने 5 वर्षों में 20% से अधिक वार्षिक रिटर्न दिया है। इन योजनाओं की नियमित योजनाओं ने भी इस अवधि में 18% से अधिक वार्षिक रिटर्न दिया है।

निवेश करने से पहले लें सलाह

निम्नलिखित 3 वर्षों में 7 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले स्मॉल-कैप फंडों की सूची है। हालांकि आपको बता दें कि केवल पिछले रिटर्न के आधार पर किसी भी म्यूचुअल फंड में निवेश करने से नुकसान हो सकता है। किसी भी म्यूचुअल फंड योजना में निवेश करने का निर्णय लेने से पहले आपको सेबी-पंजीकृत निवेश सलाहकार से परामर्श जरूर लें।

5 वर्षों इन स्मॉल कैप फंड ने किया शानदार प्रदर्शन

क्वांट स्मॉल कैप फंड

क्वांट स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 5 साल में 29.11% रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 27.75% रिटर्न दिया है। यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 5 साल में 15.01% रिटर्न दिया है।

एक्सिस स्मॉल कैप फंड

एक्सिस स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 5 साल में 23.82% रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 22.06% रिटर्न दिया है। यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 5 साल में 15.01% रिटर्न दिया है।

आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड

ICICI प्रूडेंशियल स्मॉलकैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 5 साल में 21.64% रिटर्न दिया है, जबकि रेगुलर प्लान ने 20.07% रिटर्न दिया है। यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 5 साल में 15.01% रिटर्न दिया है।

कोटक स्मॉल कैप फंड

कोटक स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 5 साल में 22.48% रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 21.86% रिटर्न दिया है। यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 5 साल में 15.01% रिटर्न दिया है।

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड

निप्पॉन इंडिया स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 5 साल में 22.96% रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 21.86% रिटर्न दिया है। यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 5 साल में 15.01% रिटर्न दिया है।

एसबीआई स्मॉल कैप फंड

एसबीआई स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 5 साल में 20.08% रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 18.75% रिटर्न दिया है। यह योजना एसएंडपी बीएसई 250 स्मॉलकैप टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 5 वर्षों में 14.95% रिटर्न दिया है।

यूनियन स्मॉल कैप फंड

यूनियन स्मॉल कैप फंड के डायरेक्ट प्लान ने 5 साल में 20.02% रिटर्न दिया है जबकि रेगुलर प्लान ने 19.09% रिटर्न दिया है। यह स्कीम निफ्टी स्मॉलकैप 250 टोटल रिटर्न इंडेक्स को ट्रैक करती है, जिसने 5 साल में 15.01% रिटर्न दिया है।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story