×

घट गया सोने का दाम: चांदी हुई सस्ती, जानें अभी खरीद पर कितना फायदा...

गुरुवार को भी सोने में अच्छी-खासी भाव कमी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव दोपहर 12:38 बजे 142 रुपये यानी 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 50,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

Suman  Mishra | Astrologer
Published on: 3 Sept 2020 7:24 PM IST
घट गया सोने का दाम: चांदी हुई सस्ती, जानें अभी खरीद पर कितना फायदा...
X
सोने का भाव 50,821 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह 4 दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 182 रुपये यानी 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 50,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 51,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।  

नई दिल्ली लगातर हर रोज सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी सोने में अच्छी-खासी भाव कमी देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 5 अक्टूबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने का भाव दोपहर 12:38 बजे 142 रुपये यानी 0.28 फीसद की गिरावट के साथ 50,679 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

यह पढ़ें...पत्नी की बलि: अंधविश्वास में काट डाली गर्दन, बेटों ने बताई सच्चाई

सोने का भाव 50,821 रुपये प्रति 10 ग्राम

पिछले सत्र में अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव 50,821 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह 4 दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाले सोने की वायदा कीमत 182 रुपये यानी 0.36 फीसद की गिरावट के साथ 50,945 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही थी। पिछले सत्र में इसका बंद भाव 51,127 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।

चांदी की कीमत 65,784 रुपये प्रति किलोग्राम

बुधवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय सितंबर में अनुबंध वाली चांदी की कीमत 65,784 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। सोने के साथ चांदी में भी गिरावट जारी है। चार दिसंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 978 रुपये यानी 1.43 फीसद की गिरावट के साथ 67,276 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। 4 सितंबर, 2020 को डिलिवरी वाली चांदी की वायदा कीमत 784 रुपये यानी 1.19 फीसद की गिरावट के साथ 65,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी।

यह पढ़ें...भारत ने दी चीन को चेतावनी, कहा- सीमा पर शांति के लिए गंभीरता से काम करे

डिलिवरी वाली चांदी की कीमत

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने के भाव में नरमी है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर दिसंबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 6.90 डॉलर यानी 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 1,937.80 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। कॉमेक्स पर दिसंबर, 2020 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 0.22 डॉलर यानी 0.80 फीसद की गिरावट के साथ 27.18 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.27 डॉलर यानी 0.98 फीसद की गिरावट के साथ 27.18 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

कोरोना काल में लगातार सोने और चांदी के भाव में गिरावट ने रुपए की कीमत पर असर डाला है।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Suman  Mishra | Astrologer

Suman Mishra | Astrologer

एस्ट्रोलॉजी एडिटर

मैं वर्तमान में न्यूजट्रैक और अपना भारत के लिए कंटेट राइटिंग कर रही हूं। इससे पहले मैने रांची, झारखंड में प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में रिपोर्टिंग और फीचर राइटिंग किया है और ईटीवी में 5 वर्षों का डेस्क पर काम करने का अनुभव है। मैं पत्रकारिता और ज्योतिष विज्ञान में खास रुचि रखती हूं। मेरे नाना जी पंडित ललन त्रिपाठी एक प्रकांड विद्वान थे उनके सानिध्य में मुझे कर्मकांड और ज्योतिष हस्त रेखा का ज्ञान मिला और मैने इस क्षेत्र में विशेषज्ञता के लिए पढाई कर डिग्री भी ली है Author Experience- 2007 से अब तक( 17 साल) Author Education – 1. बनस्थली विद्यापीठ और विद्यापीठ से संस्कृत ज्योतिष विज्ञान में डिग्री 2. रांची विश्वविद्यालय से पत्राकरिता में जर्नलिज्म एंड मास कक्मयूनिकेश 3. विनोबा भावे विश्व विदयालय से राजनीतिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री

Next Story