TRENDING TAGS :
Gold Rate Today: बढ़ने लगी सोने की चमक, आने वाले त्योहारों में बढ़ेगा भाव
जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजार के साथ-साथ घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने में तेजी दिखी। । इसके अलावा अमेरिका में राहत पैकेज से जुड़े नए विधेयक पर भी नजरें हैं।
नई दिल्ली: सोने चांदी के कीमत में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। सितंबर महीने में रिकॉर्ड स्तर 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम से गिरकर सोने की कीमतें 51 हजार रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है। इस दौरान कीमतों में 5500 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट आई है।
दुनियाभर में सोने की कीमतें लगातार गिर रही है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मांग बढ़ने से सोने का भाव घट रहा है, लेकिन, मंगलवार को विदेशी बाजारों में लौटी खरीदारी के बाद सोने की कीमतों में तेजी आई है। इसका असर घरेलू सर्राफा बाजार में भी दिख रहा है। दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के दाम 663 रुपये तक बढ़ गए। वहीं, इस दौरान चांदी की कीमतों में 1,321 रुपये की तेजी आई है।
जानकारों का कहना है कि विदेशी बाजार के साथ-साथ घरेलू वायदा बाजार में मंगलवार को सोने में तेजी दिखी। । इसके अलावा अमेरिका में राहत पैकेज से जुड़े नए विधेयक पर भी नजरें हैं।
यह पढ़ें...बेवफा पत्नी की सच्चाई: पति ने पकड़ा रंगे हाथ, फिर कर डाला ऐसा हश्र
कीमतों में भी तेजी आई
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली में 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने के दाम 663 रुपये बढ़कर 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गये हैं। इसके पिछले सत्र यानी सोमवार को कारोबार के अंत में सोना 51,367 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। गोल्ड की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी आई है। मंगलवार को एक किलोग्राम चांदी के दाम 1,321 रुपये बढ़कर 61,919 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। वहीं, इससे ठीक एक दिन पहले सोमवार को चांदी 60,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
सोशल मीडिया से फोटो
यह पढ़ें...16 दिन पहले हुई थी बच्चे की मौतः डॉक्टरों की जांच रिपोर्ट आए, तब दर्ज करें FIR
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई तेजी का प्रभाव
एचडीएफसी सिक्योरिटी में वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली सर्राफा हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 663 रुपये बढ़ गया। यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुई तेजी के रुख को बताता है। उनका कहना है कि रुपये में आई कमजोरी का असर भी सोने की कीमतों पर दिखा है। घरेलू वायदा बाजार में सोने में शुरुआती कारोबार में हल्की तेजी दिखी।
एमसीएक्स पर सोने का अक्टूबर वायदा 67 रुपये यानी 0.13 फीसदी चढ़कर 50,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोमवार को अक्टूबर वायदा 50,133 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। मंगलवार को चांदी में भी अच्छी तेजी दिखी। एमसीएक्स पर शुरुआती कारोबार में यह 289 रुपये यानी 0.48 फीसदी चढ़कर 60,685 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया।