×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इससे सस्ता नहीं मिलेगा: 1555 रुपये में घर लाएं बाइक, देती है सबसे ज्यादा माइलेज

इस बाइक के बारें में कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है। BS6 टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड ईंधन-इंजेक्ट इंजन मिलता है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Newstrack
Published on: 27 Oct 2020 6:38 PM IST
इससे सस्ता नहीं मिलेगा: 1555 रुपये में घर लाएं बाइक, देती है सबसे ज्यादा माइलेज
X
वर्तमान में TVS स्पोर्ट के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 54,850 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसका सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 61,525 रुपये है।

नई दिल्ली: दशहरे के बाद से फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो गई है। अब कुछ दिनों के बाद दिवाली और छठ पर्व आने वाला है। अगर इस धनतेरस पर आप बाइक खरीदने के बारें में सोच रहे हैं तो इस खबर को पढ़ना आपके लिए बेहद उपयोगी साबित हो सकता है।

टीवीएस स्पोर्ट भारत की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक में से एक है। इसने हाल ही में ऑन-रोड 110 से 12kmpl माइलेज का रिकार्ड अपने नाम किया है। अब जबकि त्योहारों का सीजन चल रहा है तो इस फेस्टिव सीजन में कंपनी ने अपनी सेल को बढ़ाने के लिए इस बाइक पर शानदार ऑफर देना शुरू कर दिया है।

अगर आप रोज-रोज तेल भरवाने के झंझट से मुक्ति पाना चाहते हैं तो आपके लिए टीवीएस स्पोर्ट बाइक खरीदना सबसे बेस्ट ऑप्शन है। कंपनी इस पर 11,111 रुपये की डाउन पेमेंट के साथ 100 फीसदी लोन की सुविधा और 1,555 रुपये की मंथली EMI का विकल्प दे रही है।

TVS टीवीएस स्पोर्ट बाइक(फोटो:सोशल मीडिया)

यह भी पढ़ें: कर्ज लेने वाले ध्यान दें: लोन मोरेटोरियम को लेकर सरकार ने जारी की नई गाइड लाइन

ऑफर के बारे में नजदीकी डीलरशिप से ले सकते हैं जानकारी

ऑफर के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप से सम्पर्क कर सकते हैं। वर्तमान में TVS स्पोर्ट के किक-स्टार्ट वर्जन की कीमत 54,850 रुपये से शुरू होती है, जबकि इसका सेल्फ स्टार्ट वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 61,525 रुपये है।

इस बाइक को बीएस6 मानकों के अनुरूप इस साल के शुरुआत में लॉन्च कर दिया गया था।कंपनी का कहना है कि कोरोना संकट में कैश की किल्लत को देखते हुए ग्राहकों को कम EMI और 100 फीसदी लोन की फैसिलिटी प्रोवाइड कराई जा रही है।

कंपनी को आशा है है कि इससे सेल में इजाफा होगा। फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी बिट्स डीआरएल, क्लस्टर में एक एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर और ईंधन गेज दिया हुआ है।

यह भी पढ़ें: टॉपर आस्था बनी कोतवालः योगी के मिशन शक्ति का कमाल, ऐसे हुआ ये संभव

petrol पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में तेल भरते हुए(फोटो-सोशल मीडिया)

90kmph की है टॉप स्पीड

इस बाइक के बारें में कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 90kmph की है। BS6 टीवीएस स्पोर्ट में 109.7cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड ईंधन-इंजेक्ट इंजन मिलता है, जो 8.29PS की पावर और 8.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

यह भी पढ़ें: फंदे से लटकी IPS की पत्नी: नहीं मिला अब तक कोई सुराग, जांच में जुटी पुलिस

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story