TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

UP Gold Silver Price Today: यूपी में फिर महंगा हुआ सोना, जानें अपने शहर के 10 ग्राम सोने के रेट

UP Gold Silver Price Today: बता दें कि यूपी में बीते ररिवार से लगातार सोने के भाव इजाफा हो रहा है। हालांकि रविवार की तुलना में इजाफे दर की में कुछ गिरावट आई है। बुधवार को भी प्रदेश में सोना चांदी के भाव में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे पता करें घर बैठे सोने का भाव?

Viren Singh
Published on: 22 March 2023 11:00 AM IST (Updated on: 22 March 2023 11:35 AM IST)
UP Gold Silver Price Today: यूपी में फिर महंगा हुआ सोना, जानें अपने शहर के 10 ग्राम सोने के रेट
X
UP Gold Silver Price Today (सोशल मीडिया)

UP Gold Silver Price Today 22 March 2023: अगर आप यूपी से हैं और सर्राफा बाजार में बहुमूल्य कीमती वस्तुएं सोना और चांदी को खरीदने का प्लान बना रहा हैं तो इसके दाम की जानकारी जरूर पता कर लें। वरना आपको बाजार में परेशानियों का सामना करना पड़ा सकता है, क्योंकि बीते चार दिनों यूपी में सोना चांदी के भाव में जबरदस्त इजाफा हुआ है। इस बीच, यूपी सर्राफा बाजार में 22 मार्च, 2023 को सोना और चांदी के ताजा भाव जारी हो गए हैं। कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन यानी बुधवार को प्रदेश में सोने के भाव प्रति 10 ग्राम 220 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि चांदी के दाम में प्रतिकिलो 100 रुपये बढ़े हैं। ऐसे अगर आप दोनों में किसी भी कीमती आभूषण को खरीदने या फिर निवेश करने का मन बना रहे हैं तो अधिक दाम चुकता करना पड़ सकता है।

लखनऊ में 22 व 24 कैरेट सोना का भाव

राजधानी लखनऊ में बुधवार को 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने के भाव में इजाफा हुआ है। 24 कैरेट सोना 220 रुपए महंगा होने के बाद 60,150 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट सोना 200 रुपए महंगा होकर 55,150 रुपये 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है। राहत की बात यह रही पिछले की दिनों की तुलना में आज सोने के भाव हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। इससे पहले मंगलवार को शहर में 24 कैरेट सोना 59,930 रुपये पर था, जबकि 22 कैरेट सोना 54,950 रुपये पर था। बता दें कि यूपी में बीते ररिवार से लगातार सोने के भाव इजाफा हो रहा है। हालांकि रविवार की तुलना में इजाफे दर की में कुछ गिरावट आई है।

लखनऊ में चांदी का भाव

सर्राफा बाजार के मुताबिक, लखनऊ में बुधवार को 999 शुद्धता वाली चांदी के दाम में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी के बाद शहर में चांदी का भाव 72,100 रुपये प्रतिकिलो पर चल गया है। इससे पहले मंगलवार को शहर में चांदी का भाव 72 हजार रुपए पर था। रविवार को शहर में चांदी के भाव जबरदस्त बढ़ोतरी हुई थी। तब चांदी का भाव प्रतिकिलो 2300 रुपये का इजाफा हुआ था।

प्रदेश के अन्य शहर में कीमती आभूषण के भाव

कानपुर

55150 (22 कैरट)

60150 (24 कैरट)

आगरा

55150 (22 कैरट)

60150 (24 कैरट)

नोएडा

55150 (22 कैरट)

60150 (24 कैरट)

गाजियाबाद

55150 (22 कैरट)

60150 (24 कैरट)

वाराणसी

55150 (22 कैरट)

60150 (24 कैरट)

मथुरा

55150 (22 कैरट)

60150 (24 कैरट)

सोना लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान और ऐसे पता करें

शुद्धता

बात दें कि यूपी सहित घरेलू सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के जारी भाव सांकेतिक होते हैं। इन भाव में न तो जीएसटी जोड़ा होता है और न ही किसी भी प्रकार कोई अन्य चार्ज एड होता है। कीमती आभूषण का सटीक भाव पता करने के लिए लोगों को सर्राफा बाजार से संपर्क करना पड़ेगा। इसके अलावा सोना खरीदते वक्त एक बात को ध्यान में रखें कि हॉलमार्क जरूर देखें, क्योंकि हॉलमार्क सोने की शुद्धता व असलियत की पहचान होती है। इसके अलावा सोने की शुद्धता पता करने के लिए केंद्र सरकार ने एक एप बनाया है। बीआईएस केयर एप से सोने की शुद्धता पता कर सकते हैं।

ऐसे पता करें घर बैठे सोने के भाव

सर्राफा बाजार से सोने के भाव की जानकारी घर बैठे भी मालूम कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी का खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा। मिस्ड कॉल देते ही कुछ ही देर में आपके फोन पर सोने के लेटेस्ट भाव आ जाएंगे।



\
Viren Singh

Viren Singh

Next Story