×

UP Vegetable Price Today: बारिश ने खड़ा किया सब्जी के लिए मुसीबत, फिलहाल राहत नहीं, जानें आज के रेट

UP Vegetable Price Today 11 July 2023: प्रत्येक सब्जी की कीमतें दोगुनी हो गई हैं और कम से कम आने वाले कुछ हफ्तों तक लोगों को खाना बनाने के लिए कुछ भी नहीं मिल पाएगा। भले ही मार्ग साफ हो भी जाएं

Viren Singh
Published on: 11 July 2023 1:10 PM IST
UP Vegetable Price Today:  बारिश ने खड़ा किया सब्जी के लिए मुसीबत, फिलहाल राहत नहीं, जानें आज के रेट
X
UP Vegetable Price Today 11 July 2023 (सोशल मीडिया)

UP Vegetable Price Today 11 July 2023: देश के कई हिस्सों में हो रही भीषण बारिश से राज्यों की मंडियों पर सब्जी आवक पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। आवक कम होने से सब्जियों के दाम इस वक्त आसमान को छू रहे हैं। जो टमाटर आज से 13 दिन पहले 15-20 रुपये प्रतिकिलो पर मारा मारा फिर रहा था, आज वह दोहरा शतक मार चुका है। कई राज्यों में टमाटर की कीमतें 200 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई हैं। इतना ही नहीं, बीन्स, अदरक, आलू, प्याज, मिर्ची, बैंगन, लहसून सहित कई सब्जियों के भाव भी चढ़ गए हैं। भले देश में आए मानसून से लोगों को भीषण से लोगों को राहत मिल गए हो, लेकिन इस बारिश ने साथ ही घरों का बजट बिगाड़ दिया है। लोगों के घर के किचन से यह अब कोसों दूर हैं।

वहीं, अब लोग इन सब्जियों के दाम घटने का इंतजार कर रहे हैं कि इससे राहत मिलेगी, लेकिन जिस हिसाब से देश के विभिन्न राज्यों में बारिश की स्थिति बनी हुई है, इससे अभी लोगों को और लड़ना पड़ेगा।

जानें आज अपने शहर के भाव

ऐसे अगर आप बाजार से घरों के लिए खुदरा सब्जी लेने जा रहे हैं तो पहले अपने शहर की मंडी में सब्जियों के क्या भाव हैं, यह पता कर रहे हैं। मंगलवार को लखनऊ सहित यूपी की सब्जी मंडी में टमाटर के अलावा अधिकांश हरी सब्जी की कीमत 100 रुपये के पार चल रही है। टमाटर की खुदरा कीमत आज लखनऊ में 140 रुपए प्रतिकिलो है। आइये जानते हैं कि यूपी की कुछ प्रमुख मंडियों के सब्जी के भाव?

लखनऊ मंडी के भाव

सब्जी-मूल्य- रुपये व किलो के हिसाब से

लौकी-30-40

खीरा-50-60

टमाटर-120-140

बैगन-60-100

करेला- 80-100

परवल-80-140

कुनरू-40-50

भिंडी-40-50

फूलगोभी-20-30 पीस

पालक,चौराई-40

शिमला मिर्च-100-120

अरुई-40-50

धनिया-150-200

अदरक-250-300

लहसुन-120-150

हरी मिर्च-80-100

आलू-16-20

प्याज-25

कानपुर मंडी में सब्जी का भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

आंवला किलोग्राम/पीसी ₹ 70 ₹ 81 - 89 ₹ 84 - 116

करेला किलो/पीसी ₹ 33 ₹ 38 - 42 ₹ 40 - 54

लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 28 ₹ 32 - 36 ₹ 34 - 46

बटर बीन्स किलोग्राम / पीसी ₹ 50 ₹ 58 - 64 ₹ 60 - 83

पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 21 ₹ 24 - 27 ₹ 25 - 35

बैंगन (बैंगन या बैंगन) किग्रा/पीसी ₹ 24 ₹ 28 - 30 ₹ 29 - 40

बैंगन (बड़ा) किग्रा/पीसी ₹ 38 ₹ 44 - 48 ₹ 46 - 63

लहसुन किलो/पीसी ₹ 112 ₹ 129 - 142 ₹ 134 - 185

अदरक किलो/पीसी ₹ 75 ₹ 86 - 95 ₹ 90 - 124

हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 55 ₹ 63 - 70 ₹ 66 - 91

हरी मटर किलो/पीसी ₹ 85 ₹ 98 - 108 ₹ 102 - 140

नींबू (नींबू) किग्रा/पीसी ₹ 65 ₹ 75 - 83 ₹ 78 - 107

मशरूम किलोग्राम/पीसी ₹ 95 ₹ 109 - 121 ₹ 114 - 157

भिंडी (लेडीज फिंगर) किग्रा/पीसी ₹ 37 ₹ 43 - 47 ₹ 44 - 61

आलू किलो/पीसी ₹ 32 ₹ 37 - 41 ₹ 38 - 53

तुरई किलो/पीसी ₹ 31 ₹ 36 - 39 ₹ 37 - 51

टमाटर किलो/पीसी ₹ 101 ₹ 116 - 128 ₹ 121 – 167

प्रयागराज मंडी में सब्जी का भाव

सब्जी>>प्रतिकिलो>>थोक भाव>>खुदरा भाव>>मॉल भाव

आंवला किलो/पीसी ₹ 75 ₹ 86 - 95 ₹ 90 - 124

लौकी किलोग्राम/पीसी ₹ 29 ₹ 33 - 37 ₹ 35 - 48

बटर बीन्स किलोग्राम / पीसी ₹ 47 ₹ 54 - 60 ₹ 56 - 78

पत्तागोभी किग्रा/पीसी ₹ 20 ₹ 23 - 25 ₹ 24 - 33

बैंगन किग्रा/पीसी ₹ 27 ₹ 31 - 34 ₹ 32 - 45

लहसुन किलो/पीसी ₹ 126 ₹ 145 - 160 ₹ 151 - 208

अदरक किलो/पीसी ₹ 70 ₹ 81 - 89 ₹ 84 - 116 ₹

हरी मिर्च किलो/पीसी ₹ 59 ₹ 68 - 75 ₹ 71 - 97

नींबू किग्रा/पीसी ₹ 64 ₹ 74 - 81 ₹ 77 - 106

भिंडी किलोग्राम/पीसी ₹ 40 ₹ 46 - 51 ₹ 48 - 66

प्याज बड़ा किलो/पीसी ₹ 23 ₹ 26 - 29 ₹ 28 - 38

तुरई किलो/पीसी ₹ 34 ₹ 39 - 43 ₹ 41 - 56

टमाटर किलो/पीसी ₹ 104 ₹ 120 - 132 ₹ 125 – 172

भाव से फिलहाल अभी राहत नहीं

न्यू सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन लुधियाना के उपाध्यक्ष रिशु ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रत्येक सब्जी की कीमतें दोगुनी हो गई हैं और कम से कम आने वाले कुछ हफ्तों तक लोगों को खाना बनाने के लिए कुछ भी नहीं मिल पाएगा। भले ही मार्ग साफ हो भी जाएं, लेकिन लगातार बारिश ने हिमाचल में सब्जी की खेती को काफी प्रभावित किया है, जिससे निकट भविष्य में सब्जियों की कमी हो जाएगी।

टमाटर खाना बंद

लखनऊ की 40 वर्षीय निवासी कविता ने अपनी चिंताओं को साझा करते हुए कहा कि चाहे वह करी हो, दाल हो, या कोई भी व्यंजन हो, टमाटर, प्याज और अदरक हर घर में उपयोग की जाने वाली सबसे बुनियादी सामग्री हैं, लेकिन बढ़ती इसकी कीमतों ने इसको खाना बंद कर दिया है।

Viren Singh

Viren Singh

Next Story