×

Water Plant Business: लाखों कमाई अब पानी के बिजनेस में, घर-घर पहुचाएं ऑर्डर, ऐसे करें शुरू

Water Plant Business: पानी के कारोबार में कदम रखने के लिए सबसे पहली ऐसी जगह का चयन करें यहां पर आपका वॉटर प्लांट लगाना है, वहां अधिक डीटीएस लेवल न हो। पानी को शुद्ध करने के लिए एक मशीन लेने पड़ेगी। बाजार में कई बड़ी कंपनियां को कॉमर्शियल RO प्‍लांट के लिए मशीन बना रहा हैं।

Viren Singh
Published on: 2 July 2023 8:23 AM IST
Water Plant Business: लाखों कमाई अब पानी के बिजनेस में, घर-घर पहुचाएं ऑर्डर, ऐसे करें शुरू
X
Water Plant Business (सोशल मीडिया)

Water Plant Business:हर व्यापार को खोलने के लिए एक अच्छी खासी पूंजी की जरूरत होती है, लेकिन कुछ पैसे भी बिजनेस हैं जो छोटी पूंजी से शुरू किये जा सकते हैं। आज कल लोगों को पेट से संबंधित कई प्रकार की बीमारियों से सामना करना पड़ रहा है। इस मुख्य वजह से यह है कि शहरों यहां तक गांवों में जो लोगों को पानी मिल रहा है कि कई हद तक दूषित है, क्योंकि बढ़ते प्रदूषण की वजह से भूजल भी खराब रहा है। ऐसे लोग या तो अपने घरों में आरो लगवा रहे हैं या फिर बाहर से मिरनल वॉटर खरीद रहे हैं। पेट संबंधित बीमारियों की वजह से लोग इससे बचने के लिए मिरनल वॉटर का उपयोग अधिक कर रहे हैं यहां तक डॉक्टर भी लोगों को मिरनल वॉटर पीने की सलाह दे रहे हैं। इस वजह से दिन पर दिन मिरनल वॉटर की मांग ज्यादा बढ़ गई है।

पानी का पाउच से लेकर सैंकड़ों की हैं बोलत

इसके अलावा शादी ब्याह और पार्टियों में मिरनल वॉटर कैन का उपयोग अधिक हो रहा है। ऐसे में मिरनल वॉटर का करोबार शानदार है। खास बात यह है कि यहां पर ज्यादा निवेश की जरूरत नहीं पड़ती है और कम निवेश में ही अधिक मुनाफा कमा सकते हैं। अब आपको एक पानी शुद्ध करने वाली मशीन की जरुरत होती है। इस मशीन को चाहे तो अपने घर या फिर किसी किराये की दुकान लेकर स्टॉल कर सकते हैं। मशीन लगते ही बिजनेस पहले दिन से ही कमाई स्टार्ट करवा देता है। बाजार में एक रुपये के पानी के पाउच से लेकर 15 रुपये लेकर सैंकड़ों रुपये की पानी बोतलों की बिक्री होती है। तो आइये जानते हैं मिनरल वाटर बिजनेस शुरू करने की पूरी एबीसीडी...।

कैसे शुरू करें पानी का कारोबार

पानी के कारोबार में कदम रखने के लिए सबसे पहली ऐसी जगह का चयन करें यहां पर आपका वॉटर प्लांट लगाना है, वहां अधिक डीटीएस लेवल न हो। पानी को शुद्ध करने के लिए एक मशीन लेने पड़ेगी। बाजार में कई बड़ी कंपनियां को कॉमर्शियल RO प्‍लांट के लिए मशीन बना रहा हैं, जिनकी कीमत 50 हजार रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है। फिर आपको कम से कम 50 से लेकर 200 जार की खरीदारी करनी होगी। इसके लिए एक कंपनी बनानी होगी। उसक कंपनी को कंपनी एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए 1000 से 1500 वर्गफुट की जहग होगी चाहिए, ताकि आप बोरिंग, आरओ और चिलर मशीन व कैन इत्यादि रखें सके हैं। एक प्लांट एक दिन में करीब 10 हजार लीटर पानी शुद्ध करके दे सकता है।

लागत के साथ तय होता मुनाफा

एक पानी का प्लाट लगाने में 4 से 5 लाख रुपये का खर्चा आता है। हालांकि आप चाहतें तो और कम पैसे में भी इसकी शुरुआत कर सकते हैं। अगर आपके पास पूंजी नहीं है तो बैंक से लोन भी ले सकते हैं। अब इसकी कमाई पर नजर डालें तो प्लांट से अगर आप हर घंटा 1 हजार लीटर पानी मिरनल करते हैं तो कम से कम महीने में 25 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं। इतना ही नहीं, अगर आपने अपने प्लांट के पानी की गुणवत्ता अच्छी रखी तो ग्राहक अधिक बढ़ेंगे, बाजार में अन्य लोगें को तुलना में पानी का ऑर्डर भी अधिक मिलेगा, इससे कमाई महीने में लाखों रुपये हो सकती है।



Viren Singh

Viren Singh

Next Story