×

CG Assemble Election 2023: सीधी पेशाब कांड का जिक्र कर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा, जगदलपुर में जनसभा को किया संबोधित

CG Assemble Election 2023: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शनिवार को एकबार फिर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे। नक्सल प्रभावित इलाका जगदलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

Krishna Chaudhary
Published on: 4 Nov 2023 4:52 PM IST (Updated on: 4 Nov 2023 6:36 PM IST)
Rahul Gandhi cornered BJP by mentioning direct urination incident in Jagdalpur public meeting.
X

 राहुल गांधी: Photo- Social Media

CG Assemble Election 2023: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी शनिवार को एकबार फिर छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव का प्रचार करने पहुंचे। नक्सल प्रभावित इलाका जगदलपुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में हुए चर्चित सीधी पेशाब कांड का जिक्र कर बीजेपी को आदिवासी विरोधी बताया।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी के नेता आदिवासियों को वनवासी कहते हैं। एमकी के एक बीजेपी नेता ने आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब किया। नेता खड़ा है, आदिवासी बच्चा वीडियो में है। नेता उस पर पेशाब कर रहा है। अब जरा सोचिए बीजेपी की विचारधारा में ये आदिवासियों पर पेशाब करते हैं, इसका वीडियो वायरल करते हैं। ये आदिवासियों को दिखाना चाहते हैं कि उनकी जगह ये है। इसीलिए ये वनवासी शब्द निकाला है। ये जंगल में जैसे जानवर की जगह है, वैसे ही आपकी जगह बताना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: CG Election 2023: छत्तीसगढ़ के चुनावी दंगल में कूदे सीएम योगी, भूपेश बघेल सरकार पर जमकर साधा निशाना

आदिवासी शब्द एक क्रांतिकारी शब्द है। आदिवासी शब्द के अंदर इसकी गहराई में आपकी सच्चाई छिपी है। आदिवासियों का मतलब जो इस देश के पहले मालिक हैं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि भाजपा इस आदिवासी शब्द का इस्तेमाल इसलिए नहीं करती क्योंकि उन्हें पता है कि अगर उन्होंने इस शब्द का इस्तेमाल किया तो उन्हें आपका जंगल, जल और जमीन आपको वापस लौटानी पड़ेगी।

पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले मोदी हर भाषण में वनवासी कहते थे अब वनवासी नहीं निकलता है। अब आदिवासी कहते हैं। मगर सोच अभी भी वनवासी वाली ही है। दुर्ग में आज पीएम मोदी की रैली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज उन्होंने अपने भाषण में कहा कि हिंदुस्तान में एक ही जात है वो है गरीब। मतलब अपने भाषण में कह रहे हैं कि ना दलित है, ना आदिवासी है और न पिछड़े हैं। जबकि सब जानते हैं कि देश में आदिवासी हैं और आदिवासी भाषाएं हैं।

राहुल गांधी- पीएम नरेंद्र मोदी : Photo- Social Media

कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर हिंदुस्तान में एक ही जात गरीब है तो आप (पीएम) अपने भाषण में बार-बार क्यों कहते हैं कि मैं ओबीसी हूं। आप यहां पहले आए थे और कहा था कि हर अकाउंट में 15 लाख रूपये डालूंगा। कोई एक व्यक्ति है, जिसके खाते में 15 लाख रूपये मिले हों। पीएम मोदी कहते हैं कि नोटबंदी से काला धन मिटेगा। उन्होंने कहा कि यहां एक भी व्यक्ति है जो कह सकता है कि नोटबंदी से फायदा मिला है।

ये भी पढ़ें: Akanksha Thakur: जानें कौन है आकांक्षा ठाकुर, PM मोदी ने जिसे लिखी चिट्ठी; खूब हो रही है वायरल

बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले बीते शनिवार को छत्तीसगढ़ के चुनावी दौरे पर आए थे। उस दौरे में उन्होंने कांकेर के कोंडगांव, राजनांदगांव और कवर्धा में रैलियां की थीं। राज्य में पहले चरण का मतदान तीन दिन बात सात नवंबर को होना है। पहले फेज में 20 सीटो पर मतदान होगा, जिनमें बस्तर संभाग की 12 सीटें भी शामिल हैं। जिनमें फिलहाल सभी पर कांग्रेस का कब्जा है।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story