TRENDING TAGS :
Corona Vaccination: आज से 15-18 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, अब तक सात लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
Corona Vaccination In India: सरकार ने आज यानी सोमवार से किशोरों के लिए भी टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है। महामारी के खतरे से बचाने के लिए 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
Corona Vaccination In India: देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसे में केंद्र से लेकर राज्यों सरकारों ने टीकाकरण अभियान (Covid Vaccination Program) को और तेज कर दिया है। अब तक देश में कोविड-19 के खिलाफ केवल 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा रही थी, लेकिन सरकार ने आज यानी सोमवार से किशोरों के लिए भी टीकाकरण अभियान (Vaccination Program For Teenagers) शुरू कर दिया है। युवाओं को महामारी के खतरे से बचाने के लिए 3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने किया था एलान
आपको बता दें कि दुनियाभर में करीब 30 से ज्यादा देशों में बच्चों का वैक्सीनेशन (Bacho Ke Liye Vaccination) शुरू किया जा चुका है। अब भारत में भी किशोरों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की डोज दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 25 दिसंबर को राष्ट्र के नाम अपने संदेश में 15-18 साल की उम्र के बच्चों और किशोरों के लिए तीन जनवरी से कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination In India) अभियान शुरू किए जाने का एलान किया था। देश में फिलहाल इस 15-18 साल की उम्र के बच्चों की आबादी 10 करोड़ है।
बच्चों को दी जाएगी कौन सी वैक्सीन
इस आयुवर्ग के लिए सिर्फ भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सिन (Covaxin Vaccine) को मंजूरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बच्चोंं पर उसकी वैक्सीन वयस्कों की तुलना में ज्यादा प्रभावी पाई गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) में पहले ही साफ कर दिया है कि 15-18 साल के बच्चों को कोवैक्सिन दी जाएगी। जबकि 24 दिसंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक (Drugs Controller General of India) ने कुछ शर्तों के साथ 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए कोवैक्सिन के इमरजेंसी इस्तेमाल (Covaxin Emergency Use Approval) की इजाजत दी थी।
वहीं, किशोरों के लिए शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के मद्देनजर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीनेशन के दिशानिर्देशों का सुचारु रूप से पालन करने का निर्देश दिया है। साथ ही राज्यों को 15-18 साल तक बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए अलग-अलग वैक्सीनेशन सेंटर, अलग से लाइन और टीकाकरण दल उपलब्ध कराने की सलाह दी है।
CoWIN पोर्टल पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
बता चलें कि बच्चों को टीका लगवाने के लिए आप CoWIN पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। पंजीकरण प्रोग्राम शनिवार को ही शुरू हो गया था। आप चाहे तो मोबाइल फोन से भी वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करा सकते हैं। बताया जा रहा है कि रविवार रात तक 15 से 18 साल के करीब 7.90 लाख बच्चों ने वैक्सीन के लिए पंजीकरण कराया है।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।