TRENDING TAGS :
टीएमसी की वापसी: ममता को बधाई-बीजेपी पर वार शुरू, जानें किसने क्या कहा
नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंद्र अधिकारी को 1200 मतों से हरा दिया है।
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के चुनावी नतीजों के रुझान में एक बार फिर टीमएसी की सरकार बनने का रास्ता साफ हो गया है। नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के उम्मीदवार शुभेंद्र अधिकारी को 1200 मतों से हरा दिया है। वहीं एकबार फिर टीएमसी की सरकार बनता देख ममता बनर्जी को बधाई देने का तांता लग गया है। वहीं सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के विरोधी ममता बनर्जी को बधाई देने के साथ—साथ केंद्र सरकार की खिंचाई करने में लग गए हैं। ट्विटर पर 'दीदी ओ दीदी', 'नरेंद्र मोदी ग्लोबल पप्पू', हैशटैग के साथ ट्रेंड करने लगा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ममता की फिर से सत्ता वापसी के संकेत पर उन्हें बधाई देते हुए पश्चिम बंगाल की जनता का आभार जताया है।
Congratulations to the Chief Minister of West Bengal, @MamataOfficial Didi on her party's victory in West Bengal assembly elections. My best wishes to her for her next tenure.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 2, 2021
वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए भाजपा पर तीखा कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू ममता बनर्जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई! ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष 'दीदी ओ दीदी' का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है। #दीदी_जिओ_दीदी
प. बंगाल में भाजपा की नफ़रत की राजनीति को हराने वाली जागरुक जनता, जुझारू सुश्री ममता बनर्जी जी व टीएमसी के समर्पित नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 2, 2021
ये भाजपाइयों के एक महिला पर किए गए अपमानजनक कटाक्ष 'दीदी ओ दीदी' का जनता द्वारा दिया गया मुँहतोड़ जवाब है।
# दीदी_जिओ_दीदी pic.twitter.com/wlnUmdfMwA
इसी क्रम में तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर ममता बनर्जी को जीत की बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पश्चिम बंगाल की "ममतामयी" जनता को कोटि—कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद। आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है। पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है। यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है।
पश्चिम बंगाल की "ममतामयी" जनता को कोटि कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद। आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है। पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है। यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है। @MamataOfficial जी के दृढ़ और कुशल नेतृत्व की जीत है। https://t.co/nJvC5R8o3v
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 2, 2021
इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने ममता बनर्जी को बधाई देते हुए भाजपा को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने लिखा है कि ममता बनर्जी ने सांप्रदायिकता और असहिष्णुता की ताकतों पर उनकी शानदार जीत पर। बंगाल के मतदाताओं (एस्प नंदीग्राम) ने प्रदर्शन किया है कि उनका दिल कहाँ है। बीजेपी ने बंगाल में अपना मुकाबला पूरा कर लिया है, और हार गई है।
Congratulations to @MamataOfficial Mamata Banerjee on her spectacular victory over the forces of communalism and intolerance. The voters of Bengal (& esp Nandigram) have demonstrated where their hearts lie. The BJP has met its match in Bengal, and lost.
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 2, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ममता बनर्जी को जीत की बधाई देते हुए लिखा है कि भूस्खलन विजय के लिए दीदी क्या झगड़ा हुआ!
Congratulations @MamataOfficial didi for landslide victory. What a fight!
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) May 2, 2021
Congratulations to the people of WB
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी और टीएमसी के बीच कड़ी टक्कर थी। बंगाल में जीत का स्वाद चखने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत लगा दी थी। लेकिन ममता के सामने बीजेपी के सारे हथकंडे बेकार साबित हुए और ममता बनर्जी एक बार फिर से सरकार बनाने की तरफ अग्रसर हैं। पश्चिम बंगाल में बीजेपी को मिली करारी शिकस्त अन्य पार्टियों को सकून देने वाली है। क्योंकि इससे पहले बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए सभी विपक्षी दलों ने महागठबंधन तक बना डाले थे। लेकिन बीजेपी के सामने महागठबंधन भी कही नहीं ठहरा। ममता बनर्जी ने अकेले दम पर बीजेपी को मात देकर यह साबित कर दिया है कि विपक्षी दलों को साथ लाकर नहीं, बल्कि बीजेपी से अच्छे कार्य करके और जनता का विश्वास जीतकर इसे हराया जा सकता है।