TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MI-17 V5 Helicopter Crash: तमाम खासियतों से लैस है ये हेलिकॉप्टर, लांचिंग पैड तबाह करने और सर्जिकल स्ट्राइक में बड़ी भूमिका

MI-17 V5 Helicopter Crash: MI-17 V5 को दुनिया का सबसे एडवांस ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर माना जाता है और दुनिया के करीब 60 देशों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।

Anshuman Tiwari
Written By Anshuman TiwariPublished By Shreya
Published on: 8 Dec 2021 3:56 PM IST (Updated on: 8 Dec 2021 7:25 PM IST)
MI-17 V5 Helicopter Crash: तमाम खासियतों से लैस है ये हेलिकॉप्टर, लांचिंग पैड तबाह करने और सर्जिकल स्ट्राइक में बड़ी भूमिका
X

MI-17 V5 हेलिकॉप्टर (फोटो- न्यूजट्रैक) 

MI-17 V5 Helicopter Crash: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर जिले के जंगलों में बुधवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया। सेना का MI-17 V5 हेलिकॉप्टर उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही क्रैश (MI-17 V5 Helicopter Crash) हो गया। इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और उनकी पत्नी समेत सेना के कई अन्य वरिष्ठ अफसर भी सवार थे। हेलिकॉप्टर में 14 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

MI-17 V5 को दुनिया का सबसे एडवांस ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर (MI-17 V5 Advance Transport Helicopter) माना जाता है और दुनिया के करीब 60 देशों में इसका इस्तेमाल किया जा रहा है। यह हेलिकॉप्टर कई तरह के हथियारों से लैस है और रात में भी काम करने में पूरी तरह सक्षम है। पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकियों के लॉन्चिंग पैड (Launching Pad) को तबाह करने और सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) में भी इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था।

रक्षा मंत्रालय ने रूस के साथ किया था करार

MI-17 V5 ट्विन इंजन वाला मल्टीपरपज हेलीकॉप्टर है और इसका निर्माण रूस में किया गया है। 80 MI हेलिकॉप्टर्स के लिए भारत के रक्षा मंत्रालय (Ministry of Defence) ने रूस के साथ 1.3 बिलियन का करार (Bharat Ka Russia Se Karar) किया था। रूस की ओर से 2011 में हेलिकॉप्टर के डिलीवरी शुरू की गई थी और 2013 में 36 MI हेलीकॉप्टर सेना को हासिल हुए थे। बाद में रक्षा मंत्रालय की ओर से 2012-13 में रूस को 71 MI-17 V5 हेलिकॉप्टर का आर्डर दिया गया था। उसके बाद रूस की ओर से कई खेप में इन हेलिकॉप्टर्स की डिलीवरी की गई थी और आखिरी खेप 2018 में भेजी गई थी।

MI की खासियत (MI-17 V5 Helicopter Ki Khasiyat)

रक्षा क्षेत्र के जानकारों के मुताबिक यह हेलिकॉप्टर MI 8 हेलिकॉप्टर का अपग्रेडेड वर्जन है। इस हेलिकॉप्टर की एक बड़ी खासियत (Features of MI Helicopter) यह है कि यह काफी ऊंचाई पर भी उड़ान भरने में सक्षम है और मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी इस हेलिकॉप्टर में उड़ान भरी जा सकती है। हेलिकॉप्टर को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यह काफी ऊंचाई और काफी गर्म मौसम में भी काम करने में पूरी तरह सक्षम है।

इसे सेना के जवानों और हथियारों के ट्रांसपोर्ट में भी इस्तेमाल किया जाता रहा है। तलाशी और रेस्क्यू अभियान में भी इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा चुका है। वीवीआईपी मूवमेंट के लिए भी हेलीकॉप्टर से मदद ली जाती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई अन्य वीवीआईपी हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करते रहे हैं।

भार उठाने की क्षमता

इस हेलिकॉप्टर की एक खासियत यह भी है कि यह 36000 किलो तक का भार उठाने में पूरी तरह सक्षम है। वीवीआईपी मूवमेंट के लिए तैयार किए गए हेलीकॉप्टर में अधिकतम 20 लोग सवारी कर सकते हैं और इसे टॉयलेट की सुविधा से भी जोड़ा गया है। सेना के ऑपरेशन में 3 क्रू के साथ यह हेलीकॉप्टर 36 सैनिकों को ले जाने में सक्षम है।

बड़े ऑपरेशन में किया गया इस्तेमाल

यदि हेलिकॉप्टर की रफ्तार की बात की जाए तो यह 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भर सकता है। MI-17 V5 हेलीकॉप्टर 6000 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरने में सक्षम है। हेलिकॉप्टर को ऐसी तकनीक से जोड़ा गया है कि यह रात में भी काम करने में पूरी तरह सक्षम है। 26/11 के हमले के दौरान कमांडो ऑपरेशन में भी इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया गया था।

पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में भी यह हेलिकॉप्टर भारतीय सेना के काफी काम आया था। इस हेलिकॉप्टर की मदद से ही पाक में चल रहे आतंकियों के लांचिंग पैड को तबाह करने और सर्जिकल स्ट्राइक में कामयाबी हासिल हुई थी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story