×

CrimeUpdates: दिनभर की बड़ी ख़बरें, पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में!!!

रविवार को मथुरा पुलिस ने हाईवे क्षेत्र के कसाना से अंतर्राज्यीय चोर गैंग के 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 14 लाख नगदी, ज्वैलरी, 19 मोबाइल, एक बाइक, 2 तमंचे और कारतूस बरामद हुए।

Aditya Mishra
Published on: 19 May 2019 9:57 PM IST
CrimeUpdates: दिनभर की बड़ी ख़बरें, पढ़ें सिर्फ एक क्लिक में!!!
X

मथुरा: रविवार को मथुरा पुलिस ने हाईवे क्षेत्र के कसाना से अंतर्राज्यीय चोर गैंग के 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 14 लाख नगदी, ज्वैलरी, 19 मोबाइल, एक बाइक, 2 तमंचे और कारतूस बरामद हुए।

बुलंदशहर: लक्ष्मी लाइफ लाइन हॉस्पिटल के बाहर एक तीमारदार की बाइक चोरी हो गयी। इस चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। आपको बता दें कि सिटी में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं बढती चली आ रही हैं।

यह भी पढ़ें,,, नोएडा: प्राधिकरण के पूर्व डीएसपी पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज

मेरठ: परतापुर के महरौली के जंगल में अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। इस शव को देखकर यह लग रहा है कि इसकी हत्याकर शव को जलाने की कोशिश की गयी है।

मथुरा: छाता थाना इलाके में पुलिस ने 24 घंटे में किया हत्या का खुलासा कर दिया। रविवार को पुलिस ने चन्दौरी हत्याकांड में शामिल 3 हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

इस हत्याकांड में चचेरे भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की थी और इन तीनो हत्यारोपियों को पुलिस ने अवैध असलहे समेत गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें,,, पत्नी के अन्दर भूत आने के अंधविश्वास से की उसकी हत्या

महाराजगंज: फरेंदा के धानी ब्लाक के बूथ संख्या 314 के बीएलओ को बजरंगी सिंह के भाई ने धमकी दे डाली। विधायक बजरंगी सिंह के भाई छठटू सिंह पर आरोप यह है कि उन्होंने बीएलओ को चुनाव बाद देखने की धमकी दी और अधिकारी के सामने पेश करा देखने की भी धमकी दी।

यह भी पढ़ें,,, झांसी में मछली पकाने से मना करने पर पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या की!!!

लखनऊ: सिपाही ने लापरवाही बरतते हुए फोटो खिंचाने के लिए स्टुडियो संचालक को कार्बाइन पकड़ा दी। यह मामला अलीगंज थाने का है जहाँ पर तैनात सिपाही मिथिलेश गिरी ने फ़ोटो स्टूडियो चलाने वाले गगन को अपनी कार्बाइन पकड़ा दी। जिसके बाद गगन ने शस्त्र का प्रदर्शन और पुलिस के कार्बाइन के साथ फ़ोटो खिंचवाई।



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story