×

तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किए 10वीं के परिणाम, यहां करें चेक

जो छात्र आपने प्राप्त अंको से संतुष्ट नहीं हैं वो 2 मई से 4 मई तक रिवैल्युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने स्कूल से आवेदन करना होगा। इंग्लिश के लिए 305 जबकि दूसरे पेपर्स के लिए 205 रुपए आवेदन फीस होगी।

Shivakant Shukla
Published on: 29 April 2019 9:43 AM GMT
तमिलनाडु बोर्ड ने जारी किए 10वीं के परिणाम, यहां करें चेक
X

लखनऊ: तमिलनाडु बोर्ड ने एसएसएलसी (10वीं) के नतीजे जारी कर दिए हैं। तमिलनाडु बोर्ड के रिजल्ट इस बार पिछली बार से पहले जारी किए जा रहे हैं। पिछले साल TNDGE ने 10वीं के नतीजे 23 मई को जारी किए गए थे।

ये भी पढ़ें— यूपी बोर्ड: हाईस्कूल-इंटरमीडिएट के नतीजे आज, newstrack.com पर देखें परिणाम

छात्र अपने नतीजे (Tamil Nadu SSLC Result 2019) tnresults.nic.in, dge1.tn.nic.in, dge2.tn.nic.in पर चेक कर सकते हैं।जानकारी के अनुसार एसएसएलसी की परीक्षाएं 19 मार्च से 24 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 9 लाख उम्मीदवारों इस परीक्षा में शामिल हुए थे।

जो छात्र आपने प्राप्त अंको से संतुष्ट नहीं हैं वो 2 मई से 4 मई तक रिवैल्युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को अपने स्कूल से आवेदन करना होगा। इंग्लिश के लिए 305 जबकि दूसरे पेपर्स के लिए 205 रुपए आवेदन फीस होगी।

ये भी पढ़ें— UP 12वीं रिजल्ट: टॉपर तनु तोमर ने कहा, डॉक्टर बनकर किसी को मरने नही दूंगी !

पिछले वर्ष 10वीं में कुल 94.5% स्टूडेंट्स पास हुए थे। जिसमें छात्राओं का रिजल्ट 96.4% और छात्रों का 92.5% रहा था। बता दें कि इससे पहले तमिलनाडु बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी कर चुका है। 12वीं में 91.3 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 93.64 फीसदी छात्रायें पास हुईं जबकि 88.57 फीसदी छात्र। तमिलनाडु+1 के नतीजे 8 मई को जारी होंगे।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story