×

आई नौकरियां ही नौकरियां: तुरंत करें आवेदन, कहीं छूट न जाए मौका

अगर आप पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहद अच्छी खबर लाएं। जिसकी मदद से आप इसमें नौकरी कर सकते हैं।

Roshni Khan
Published on: 25 Feb 2020 3:15 PM IST
आई नौकरियां ही नौकरियां: तुरंत करें आवेदन, कहीं छूट न जाए मौका
X

नई दिल्ली: अगर आप पुलिस में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहद अच्छी खबर लाएं। जिसकी मदद से आप इसमें नौकरी कर सकते हैं। जी हां असम राज्य में आज से राज्‍य स्‍तरीय पुल‍िस भर्ती बोर्ड असम की कांस्‍टेबल भर्ती की प्रक्र‍िया शुरू हो गई है। अगर आप इस जॉब में इंटरेस्टेड हैं तो आज फॉर्म फिल कर सकतें हैं। असम पुल‍िस, APRO ज‍िन पदों पर भर्ती करने वाली है, उसमें सब-ऑफिसर, फायरमैन और एमर्जेंसी रेस्‍क्‍यूअर पद शाम‍िल हैं। इन सीट्स पर आवेदन की प्रक्र‍िया 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें:बाप रे बाप! इतनी ऊंचाई पर डांस कर इस युवक ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

एप्‍लीकेशन फीस और सैलरी

प्रत्याशी SLPRB की आध‍िकार‍िक वेबसाइट slprbassam.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। असम कांस्‍टेबल भर्ती 2020 नोटिफिकेशन के अंदर आवेदन की आख‍िरी तारीख 15 मार्च 2020 है। आपको बता दें क‍ि इन पदों पर आवेदन के ल‍िए कोई शुल्‍क नहीं लगेगा। मतलब किसी भी उम्‍मदवारों को आवेदन करने के ल‍िये एप्‍लीकेशन फीस नहीं देनी होगी। इन पदों पर चयन‍ित उम्‍मीदवारों 14,000 से 49,000 तक का वेतन प्राप्‍त होगा। चुने हुए उम्‍मीदवारों को ग्रेड के अनुसार सैलरी प्राप्‍त होगी।

पदों का व‍िवरण

SLPRB इस भर्ती प्रक्र‍िया के आधार के तहत 1269 पदों पर भर्ती करेगा। इसमें कांस्‍टेबल(संचार) के 802 पद हैं। वहीं 410 पद फायरमैन के और 57 पोस्‍ट एमर्जेंसी रेस्‍क्‍यूअर के हैं।

राष्‍ट्रीयता

इन सीट्स पर आवेदन करने के ल‍िये देश का नागर‍िक होना अन‍िवार्य है।

उम्र सीमा सब-ऑफिसर

20 से 24 साल के उम्‍मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। उम्र की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर होगा। जो उम्‍मीदवार 1 जनवरी 2000 से पहले और 1 जनवरी 1996 के बाद जन्‍में हैं, वह इन सीट्स के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं।

APRO में कांस्‍टेबल और फायरमैन व एमर्जेंसी सेवा

इन सीट्स के लिए 18 से 25 साल के प्रत्याशी आवेदन कर सकते हैं। उम्र की गणना 1 जनवरी 2020 के आधार पर होगी। यानी 01 जनवरी 2002 के पहले और 01 जनवरी 1995 के बाद जन्‍म लेने वाले अभ्‍यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

Assam Constable recruitment 2020: महत्‍वपूर्ण तारीखें

आवेदन की प्रक्र‍िया कब से शुरू: 25।02।2020

आवेदन की आख‍िरी तारीख: 15।03।2020

नोटिफिकेशन कब जारी हुआ: 18।02।2020

jobs

ये भी पढ़ें:ये खतरनाक बम! सेकेंडों में कर सकता है कई देशों को तबाह

Police Constable Recruitment 2020: चयन प्रक्रिया

प्रत्याशियों का चयन लिखित परीक्षा, PST, PET, डॉक्‍यूमेंट वेरीफीकेशन, एक्‍स्‍ट्रा करीकुलर एक्टि‍व‍िटी और स्पेशल स्कील्स के आधार पर किया जाएगा। चुने हुए उम्मीदवारों को असम में पोस्टिंग मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकार‍िक वेबसाइट slprbassam.in पर जायें।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story