×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

खुशखबरी: बीएड-टीईटी पास हैं तो मृतक आश्रितों को मिलेगी नौकरी

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि बीएड और टीईटी या सीटीईटी मृतक आश्रितों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किया जाए।

Shivakant Shukla
Published on: 8 Aug 2023 7:15 AM IST
खुशखबरी: बीएड-टीईटी पास हैं तो मृतक आश्रितों को मिलेगी नौकरी
X

लखनऊ: परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के मृतक आश्रितों के लिए राहत भरी खबर है। जो मृतक आश्रित बीएड और टीईटी या सीटीईटी पास है, उन्हें सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति दी जाएगी।

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने दिया आदेश

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि बीएड और टीईटी या सीटीईटी मृतक आश्रितों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त किया जाए।

ये भी पढ़ें— यूपी में तीन शिक्षक हुए निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

बता दें कि राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने जून 2018 में प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के लिए बीएड को भी मान्य कर लिया था। इसके बाद सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 6 दिसंबर 2018 को ही बीएड और टीईटी या सीटीईटी पास मृतक आश्रितों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति के निर्देश दिए थे।

आदेश पर नहीं हो रहा अमल

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के बावजूद यूपी के कई जिलों के बीएसए बीएड करने वाले मृतक आश्रितों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति देने में टालमटोल कर रहे हैं। फिलहाल ऐसी शिकायत मिलने पर सचिव ने गुरुवार को फिर से स्पष्टीकरण जारी किया है। लेकिन अब देखना ये होगा कि अब आदेश का अमल किया जाता है कि नहीं।

ये भी पढ़ें— सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती में होंगे ये बड़े बदलाव, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story