×

Bihar Board 10th result 2023: खत्म होने वाली है इंतजार की घड़ी, आज जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Bihar Board 10th result 2023: दोपहर दो बजे शिक्षा मंत्री ऑनलाइन परिणाम जारी कर सकते हैं। मैट्रिक के टॉपर्स की लिस्ट सोमवार को ही शिक्षा विभाग को पहुंचा दी गई है।

Krishna Chaudhary
Published on: 28 March 2023 4:49 PM IST (Updated on: 28 March 2023 6:20 PM IST)
Bihar Board 10th result 2023: खत्म होने वाली है इंतजार की घड़ी, आज जारी हो सकता है मैट्रिक का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
X
Bihar Board 10th result 2023 (photo: social media )

Bihar Board 10th result 2023: बिहार बोर्ड से 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। 12वीं के परिणाम आने के बाद 10वीं के रिजल्ट की प्रतिक्षा कर रहे स्टूडेंट्स की इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीसीईबी) संभवतः आज रिजल्ट जारी कर सकता है। दोपहर दो बजे शिक्षा मंत्री ऑनलाइन परिणाम जारी कर सकते हैं। मैट्रिक के टॉपर्स की लिस्ट सोमवार को ही शिक्षा विभाग को पहुंचा दी गई है।

कहां देखें रिजल्ट ?

बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र उसे इन वेबसाइटों पर देख सकते हैं –

-biharboardonline.com

-bseb.biharboard.online

-bseb.result

इसके अलावा 10वीं के नतीजे छात्र-छात्राएं एसएमएस के जरिए भी चेक कर सकते हैं। एसएमएस के जरिए रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र को मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में BIHAR10 के साथ अपने रोल नंबर टाइप कर 56263 पर भेजना होगा।

वेबसाइट पर इस तरह चेक करें रिजल्ट

- सबसे पहले बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाएं।

- फिर बीएसईबी 10वीं रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

- रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा, भविष्य के इस्तेमाल के लिए उसे डाउनलोड कर लें।

मैट्रिक में पास होने के लिए कितने मार्क्स जरूरी ?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नियम के मुताबिक, 10वीं की परीक्ष में पास होने के लिए सभी छात्रों को 33 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है। हालांकि, अगर स्टूडेंट एक या दो विषय में फेल भी हो जाता है तो वह कंपार्टमेंट परीक्षा देकर मैट्रिक पास हो सकता है। लेकिन यहां भी एक पेंच है। अगर छात्र विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी तीनों में से किसी भी विषय की परीक्षा में फेल है तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा नहीं देने दिया जाएगा। उसे फिर से अगले साल बोर्ड परीक्षा में बैठना होगा।

बता दें कि बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का आयोजन 14 फरवरी से 22 फरवरी 2023 तक कराया गया था।



Krishna Chaudhary

Krishna Chaudhary

Next Story