TRENDING TAGS :
आई बंपर नौकरी: कल आवेदन का आखिरी दिन
इन पदों के लिए आपके पास सिर्फ कल तक का समय है। जो उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें। आप bpssc.bih.nic.in पर जाकर फॉर्म सकते हैं।
पटना: अगर आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो जल्दी करिए। दरअसल बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) के 2,446 पदों पर भर्ती कर रहा है। हालांकि, इसपर अप्लाई करने का आखिरी दिन कल है।
यह भी पढ़ें: Maruti इस दमदार कार पर दे रही 1 लाख की छूट, ये है नई कीमत
ये हैं पद
बिहार पुलिस ने 2,446 पदोंपुलिस सब-इंस्पेक्टर, सार्जेंट (Sergeant), असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) और असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (एक्स-सर्विसमैन) के लिए आवेदन मागे हैं।
इतने पद हैं खाली
- पुलिस सब-इंस्पेक्टर- 2064 पद
- सार्जेंट (Sergeant)- 215 पद
- असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट)- 125 पद
- असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (एक्स-सर्विसमैन)- 42 पद
यह भी पढ़ें: भूटान में भारतीय सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, 2 पायलट शहीद
योग्यता
जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थानों से ग्रेजुएशन की हो वह बिहार पुलिस में आवेदन करने के पात्र हैं। बता दें, जनरल, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए आवेदन फीस 700 रुपये है। वहीं SC/ST/PH उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन फीस देनी होगी। फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
जरूरी तारीखें
- आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 सितंबर है। पहले ये तारीख 25 सितंबर थी. वहीं उम्मीदवार फीस भी इसी तारीख तक जमा करा दें।
उम्र सीमा
- महिलाओं के लिए आयु: न्यूनतम 20 और अधिकतम आयु 40 साल।
- पुरुष उम्मीदवार की आयु: न्यूनतम 20 और अधिकतम आयु 37 साल होनी चाहिए।
पे-स्केल
- पुलिस सब इंस्पेक्टर - 35400 और 112400 रुपये
- सार्जेंट (Sergeant)- 35400 और 112400 रुपये
- असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (डायरेक्ट रिक्रूटमेंट)- 29200 और 92300 रुपये
- असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट जेल (एक्स-सर्विसमैन)- 29200 और 92300 रुपये
आखिरी दिन कल
इन पदों के लिए आपके पास सिर्फ कल तक का समय है। जो उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें। आप bpssc.bih.nic.in पर जाकर फॉर्म सकते हैं।