×

Maruti इस दमदार कार पर दे रही 1 लाख की छूट, ये है नई कीमत

मारुति सुजुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से कहा कि मारुति सुजुकी ने 25 सितंबर को कुछ मॉडल्स के दाम में 5,000 रुपये कटौती करने की घोषणा की थी। कंपनी ने अब मारुति Baleno RS के एक्स-शोरूम प्राइस 100,000 रुपये घटाए हैं।'

Dharmendra kumar
Published on: 14 Jun 2023 6:39 AM GMT (Updated on: 14 Jun 2023 6:48 AM GMT)
Maruti इस दमदार कार पर दे रही 1 लाख की छूट, ये है नई कीमत
X

नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन से पहले कार खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कार कंपनी मारुति ने अपने बलेनो आरएस (Baleno RS) पर 1 लाख रुपये का भारी छूट दे रही है।

मारुति सुजुकी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज से कहा कि मारुति सुजुकी ने 25 सितंबर को कुछ मॉडल्स के दाम में 5,000 रुपये कटौती करने की घोषणा की थी। कंपनी ने अब मारुति Baleno RS के एक्स-शोरूम प्राइस 100,000 रुपये घटाए हैं।'

यह भी पढ़ें...सलमान पर बड़ी खबर! काला हिरण केस में आया ये फैसला

जानिए Baleno RS की नई कीमत

मारुति बलेनो RS की दिल्ली में अभी ऑन-रोड कीमत करीब 9.90 लाख रुपये है। इस भारी की छूट के बाद अब यह दिल्ली में करीब 9 लाख रुपये में मिलेगी।

मुंबई में अभी बलेनो RS की एक्स-शोरूम कीमत 8,88,912 रुपये और ऑन-रोड कीमत 10.27 लाख रुपये है। दाम घटने के बाद मुंबई में ऑन-रोड कीमत करीब 9.27 लाख रुपये होगी।

यह भी पढ़ें...अमेरिकी दौरा का अंतिम दिन! UN के मंच से पीएम मोदी के निशाने पर होगा पाकिस्तान

इस कार की खासियत

मारुति ने अपनी कार Baleno RS को साल 2017 में लॉन्च किया था। मारुति Baleno RS में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन है। इस कार का इंजन 101 hp का पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

कमजोर मांग की वजह से Baleno RS मॉडल बंद करने की वजह हो सकती है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड मॉडल से करीब 1.30 लाख रुपये ज्यादा है। इसके अलावा, Baleno RS मॉडल कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट में भी लिस्टेड नहीं है।

यह भी पढ़ें...नहीं जानते होंगे: सिगरेट के लिए भगत सिंह ने रखी थी ऐसी मांग

बलेनो RS के चारों वीइल्स में डिस्क ब्रेक

संभावना जताई जा रही है कि मारुति सुजुकी 1.0 लीटर बूस्टरजेट इंजन को BS-VI एमिशन नॉर्म्स के मुताबिक अपग्रेड न करे, जिसकी वजह से मौजूदा स्टॉक क्लीयर करने के लिए तगड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा हो।

यह भी पढ़ें...भूकंप ने हिलाई इमरान की कुर्सी, कभी भी गिर सकती है सरकार

स्टैंडर्ड मारुति सुजुकी बलेनो 1.2 लीटर, 4 सिलिंडर पेट्रोल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 82 hp का पावर और 114 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैनयुअल गियरबॉक्स और CVT ऑटोमैटिक ऑप्शन भी दिया गया है।

मारुति Baleno RS के सभी चार वीइल्स में डिस्क ब्रेक लगे हैं। Baleno RS के फ्रंट और रियर का डिजाइन स्पोर्टी है और बूट-लिड पर RS बैज दिया गया है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story