CM योगी का ऐलान, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा जल्द होगी आयोजित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने कहा है कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अपनायी जाने वाली द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) शीघ्र आयोजित की जाए।

Monika
Published on: 10 Feb 2021 5:09 PM GMT
CM योगी का ऐलान, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा जल्द होगी आयोजित
X
CM योगी का ऐलान, प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा जल्द होगी आयोजित

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अपनायी जाने वाली द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के तहत प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) शीघ्र आयोजित की जाए। उन्होंने कहा कि परीक्षा का आयोजन पूरी तैयारी के साथ किया जाए। परीक्षा का परिणाम भी जल्द घोषित हो।

भर्ती प्रक्रिया तेजी से सम्पन्न की जा रही

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) के सम्बन्ध में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सभी विभागों में रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया तेजी से सम्पन्न की जा रही है। रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष परीक्षा प्रणाली के आधार पर सफल अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें : युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पढ़ें कन्नौज की बड़ी खबरें

निष्पक्ष ढंग से परीक्षा प्रक्रिया को संचालित किया जाए

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास और युवाओं के लिए रोजगार हेतु प्रतिबद्ध सरकार द्वारा चयन की कार्यवाहियां योग्यता के आधार पर सम्पन्न हो रही हैं। परीक्षा कार्यक्रम को पूरी तेजी से आगे बढ़ाते हुए पारदर्शितापूर्ण और निष्पक्ष ढंग से परीक्षा प्रक्रिया को संचालित किया जाए। निरन्तर सुधार का प्रयास किए जाने से लोक सेवा आयोग, पुलिस भर्ती बोर्ड सहित सभी चयन आयोगों की परीक्षा व भर्ती प्रक्रिया के प्रति अभ्यर्थियों का भरोसा बहाल हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में भी परीक्षा व भर्ती कार्यक्रम को मिशन रोजगार के तहत पूरी तेजी से संचालित किया जाए। उन्होंने कहा कि लगभग 4 वर्ष के कार्यकाल में 4 लाख युवाओं को नौकरियां उपलब्ध हुई हैं। युवाओं के चयन की प्रक्रिया बिना किसी भेदभाव के पूरी शुचिता, पारदर्शिता व निष्पक्षता से सम्पन्न हुई है।

उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार ने मुख्यमंत्री जी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) के सम्बन्ध में की जाने वाली तैयारियों से अवगत कराते हुए परीक्षा सम्बन्धी योजना और पाठ्यक्रम की जानकारी दी।

श्रीधर अग्निहोत्री

ये भी पढ़ें : हमीरपुर: 1374 फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगा कोरोना का टीका

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story