TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

SC, ST व OBC वर्ग के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 24 मार्च तक करें आवेदन

सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अन्तर्गत स्थापित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में अप्रैल-2021 से आरम्भ होने वाले एक वर्षीय सत्र के लिए कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति एवम् अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है।

Roshni Khan
Published on: 10 Feb 2021 3:38 PM IST
SC, ST व OBC वर्ग के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 24 मार्च तक करें आवेदन
X
SC, ST व OBC वर्ग के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, 24 मार्च तक करें आवेदन (PC: social media)

मेरठ: नौकरी की आस लगाएं बैठे एससी एसटी व ओबीसी बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार एक सुनहरा अवसर लेकर आई है 1 वर्षीय कोर्स के रूप में। सरकारी अधिकारियों की माने तो 1 वर्षीय कोर्स बेरोजगारों को रोजगार देने में काफी सहायक सिद्ध होगा।

ये भी पढ़ें:UP बोर्ड परीक्षा की तारीखों का ऐलान, 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षा होगी शुरू

सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ ने बताया

सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अन्तर्गत स्थापित शिक्षण एवं मार्गदर्शन केन्द्र में अप्रैल-2021 से आरम्भ होने वाले एक वर्षीय सत्र के लिए कार्यालय प्रबन्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रवेश हेतु अनुसूचित जाति/जनजाति एवम् अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कम्प्यूटर संचालन, हिन्दी टंकण एवं आशुलिपि, सचिवालय पद्धति, सामान्य ज्ञान, सामान्य गणित, हिन्दी, सामान्य अंग्रेजी एवं बहीखाता का अध्ययन कराया जायेगा। यह प्रशिक्षण सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों की सेवायोजकता में वृद्धि करना है। प्रशिक्षण में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी भी करायी जाती है।

इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण व हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य है

उन्होने बताया कि प्रशिक्षण हेतु अभ्यर्थी को कम से कम इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण व हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय का होना अनिवार्य है। प्रवेश के समय अभ्यर्थी की आयु 01 अप्रैल 2021 को 18 वर्ष से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट अनुमन्य है। कुल स्वीकृत पदों का 03 प्रतिशत पद उक्त वर्गों के विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है। हिन्दी आशुलिपि/ टंकण/कम्प्यूटर का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थियों को वरीयता दी जायेगी।

सेवायोजन कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित कर दिया गया है

उन्होने बताया कि आवेदन पत्र का निर्धारित प्रारूप सेवायोजन कार्यालय के सूचना पट पर प्रदर्शित कर दिया गया है। आवेदन पत्र के साथ शैक्षिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, पंजीयन कार्ड की छायाप्रतियां एवं स्वः पता लिखा लिफाफा, डाक टिकट सहित संलग्न कर सेवायोजन कार्यालय मेरठ में दिनांकः 24 मार्च 2021 के अपराह्न 3:00 बजे तक कक्ष संख्या 21 एवं 22 में जमा कर सकते है।

ये भी पढ़ें:कासगंज कांड में पुलिस से कहां हुई चूक, बिकरू कांड से सबक लेना चाहिए था

उन्होने बताया कि अनुसूचित जाति के पुरूष अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 25 मार्च 2021, अनुसूचित जाति की महिला अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 मार्च 2021 तथा अन्य पिछडे वर्ग के समस्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 27 मार्च 2021 को प्रातः 11:00 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, मेरठ में होगा। उन्होने बताया कि साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी समस्त अभ्यर्थी मूल प्रमाण पत्र साथ लायेंगे। इस हेतु किसी भी प्रकार का कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा।

रिपोर्ट- सुशील कुमार

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story