×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

कल से खुल रहे यूपी के आवासीय स्कूल, 9वीं से 12वीं की लगेंगी क्लास, जानें पूरी डीटेल

कोरोना महामारी के चलते बंद हुए स्कूल महीनों बाद खोले जा रहे हैं। इस कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था से लेकर शिक्षण कार्य पर सबसे ज्यादा असर पड़ा। लेकिन अब धीरे-धीरे सभी स्कूलों को दोबारा से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

Monika
Published on: 8 Feb 2021 9:45 AM IST
कल से खुल रहे यूपी के आवासीय स्कूल, 9वीं से 12वीं की लगेंगी क्लास, जानें पूरी डीटेल
X
9 फरवरी से खुल रहे 9वीं से12वीं के स्कूल ,Covid नियमों का करना होगा पालन

लखनऊ: कोरोना महामारी के चलते बंद हुए स्कूल महीनों बाद खोले जा रहे हैं। इस कोरोना के चलते अर्थव्यवस्था से लेकर शिक्षण कार्य पर सबसे ज्यादा असर पड़ा। लेकिन अब धीरे-धीरे सभी स्कूलों को दोबारा से खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जहा अन्य शहरों में कई स्कूल खुल चुके है, वही अब यूपी में भी 9 फ़रवरी 2021 से स्कूल खोले जा रहे हैं।

9 फ़रवरी से खुल रहे स्कूल

आपको बता दें, कि प्रदेश में सभी 9वीं से 12वीं तक के आवासीय विद्यालयों जवाहर नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल, राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय एवं अन्य आवासीय विद्यालयों को 9 फरवरी 2021 से संचालित किए जाने की अनुमति सरकार ने दे दी है।

स्कूल खुलने से पहले होंगे सैनिटाइज

उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के चलते माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययन एवं अध्यापन का कार्य भौतिक रूप से प्रभावित रहा है। उन्होंने आगे बताया कि छात्र हित एवं शैक्षणिक सत्र को नियमित किए जाने तथा बोर्ड एवं वार्षिक परीक्षाओं के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। साथ ही विद्यालय खोले जाने के पहले उन्हें पूरी तरह से सैनिटाइज कराया जाए।

दिनेश शर्मा ने सुरक्षा पर ध्यान देते हुए आगे बताया कि विद्यालयों में सैनिटाइजर, हैंडवास, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अगर इस दौरान कोई विद्यार्थी या शिक्षक या फिर अन्य कार्मिक को खांसी, जुकाम या बुखार के लक्षण हो तो उन्हें आइसोलेट कर उपचार कराया जाए।

ये भी पढ़ें : तबाही के बाद शवों की गिनतीः रातभर चला रेस्क्यू, 150 लोग लापता, इतनी मौतें

अपर मुख्य सचिव ने कही ये बात

दूसरी ओर यूपी कि अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने स्कूल खोलने की बात पर कहा कि छात्रावास में यदि कोई विद्यार्थी कोराना से संक्रमित हो जाता है तो उसका उपचार सुनिश्चित कराते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा जारी प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।

आपको बता दें, कि जहां कल यानी 9 फ़रवरी से 9वीं से 12वीं तक के विद्यालयों को खोला जा रहा है वही 1 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल भी खोल दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : बदलेगा वाराणसी, मोदी के संसदीय क्षेत्र में इस तरह बहती दिखेगी विकास की गंगा

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story