×

बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट का किया एलान, ऐसे और यहां करें चेक

गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने आज यानी सोमवार को 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने 15 जून को आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम का एलान किया है।

Shreya
Published on: 15 Jun 2020 10:19 AM IST
बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट का किया एलान, ऐसे और यहां करें चेक
X

नई दिल्ली: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSHSEB) ने आज यानी सोमवार को 12वीं क्लास के रिजल्ट की घोषणा कर दी है। बोर्ड ने 15 जून को आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के परिणाम का एलान किया है। इस के साथ ही लाखों बच्चों का इंतजार आज खत्म हो गया है। इन परीक्षाओं में भाग लेने वाले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि GSHSEB ने 17 मई को ही साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: किराएदारों से परेशान मकान मालिक ने उठाया खौफनाक कदम, मचा हड़कंप

छात्र यहां चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

इस साल तकरीबन 16 लाख से अधिक उम्मीदवार गुजरात बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे। जिनमें से 12 क्लास के लिए कुल छह लाख बच्चे उपस्थित हुए थे। परीक्षा का आयोजन 5 से 21 मार्च के बीच किया गया था। परीक्षा में शामिल हुए छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा indiaresults.com पर भी रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: कोरोना से बेकाबू हो रहे हालात! गृह मंत्री अमित शाह ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

छात्र ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम-

- सबसे पहले आप GSHSEB बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाएं।

- अब यहां GSEB HSC Result 2020 पर क्लिक करें।

- मांगी गई सभी डिटेल्स को भरें।

- अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट सामने आ जाएगा।

- रिजल्ट को आप डाउनलोड कर लें। साथ ही भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

छात्र अपना परिणाम देखने के लिए यहां पर डायरेक्ट क्लिक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में बढ़ते संक्रमण के बीच व्यापारियों की बैठक, दुकानों पर लिया बड़ा फैसला

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story