×

ICSE, ISC Results Date: इस दिन आ रहे हैं 10th-12th के रिजल्टस, तारीख हुई कंफर्म!

द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 7 मई, 2019 मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा।

Aditya Mishra
Published on: 1 May 2019 4:35 PM IST
ICSE, ISC Results Date: इस दिन आ रहे हैं 10th-12th के रिजल्टस, तारीख हुई कंफर्म!
X

नई दिल्ली: द काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) 7 मई, 2019 मंगलवार को कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा।

इस परिणाम को आप Council for the Indian School Certificate Examinations (सीआईएससीई) की ऑफिशल वेबसाइट cisce.org या results.cisce.org पर जाकर देख पाएंगे।

यूं चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप-1 - www.cisce.org या www.results.cisce.org जाएं।

स्टेप 2- 12वीं वाले ISC Result के ऑप्शन पर क्लिक करें और 10वीं वाले आईएससीई परिणाम के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3 - रिजल्ट पेज खुलने पर अपना यूनिक आईडी, इन्डेक्स नंबर और स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा कोड डालें।

स्टेप 4- सब्मिट करने पर आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें...राजधानी के स्टूडेंट्स को नहीं भाया, इस बार का यूपी बोर्ड रिजल्ट

एसएमएस से यूं जानें परीक्षा परिणाम

आईसीएसई और आईएससी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए भी प्राप्त किया जा सकता है। 10वीं (सीआईएससीई) रिजल्ट और 12वीं (आईएससी) रिजल्ट मोबाइल पर एसएमएस के जरिए पाने के लिए आपको 09248082883 पर मैसेज करना होगा। आपको 09248082883 पर अपना सात अंकों वाला यूनिक आईडी नीचे दिए गए फॉर्मेट में लिखकर मैसेज करना होगा।

ICSE Result पाने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें - ICSE 1234567 (7 अंकों का यूनिक आईडी)

ISC Result पाने के लिए मोबाइल के मैसेज बॉक्स में टाइप करें - ISC 1234567 (7 अंकों का यूनिक आईडी)

रिजल्ट घोषित होते ही जब मोबाइल पर एसएमएस आएगा तो रिजल्ट कुछ इस तरह नजर आएगा-

Roshan Shukla ENG-98, HN-87, HCG- 95, MAT-98, SCI-90, CTA-100, SUPW-A, PCA

तमाम स्कूल अपना रिजल्ट cisce के करियर पोर्टल से चेक कर सकते हैं। इसमें प्रिंसिपल के लॉग इन आईडी और पासवर्ड से रिजल्ट देखा जा सकेगा।

किसी भी तरह की दिक्कत आने पर स्कूल सीआईएसीई के हेल्पडेस्क ciscehelpdesk@orioninc.com पर मेल कर सकता है या फिर 022-67226106 पर फोन कर सकता है।

ये भी पढ़ें...यूपी बोर्ड रिजल्ट: 10वीं में 80.07 प्रतिशत छात्र पास

13 मई तक पुर्नमूल्यांकन के लिये करें आवेदन

काउंसिल का कहना है कि परीक्षा परिणाम जारी होने के सात दिन के अंदर ही छात्र काउंसिल के पोर्टल से पुर्नमूल्यांकन के लिये ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। छात्र इसे स्कूल के माध्यम से भी आवेदन कर सकता है।

काउंसिल ने स्पष्ट किया है कि इसे 13 मई के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। काउंसिल के मुख्य कार्यकारी और सचिव गैरी अराथून ने बताया कि परीक्षा परिणाम जारी होने के 48 घंटे बाद छात्र इसे डिजी लॉकर से भी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें...हिमाचल प्रदेश बोर्ड के 10वीं के नतीजे जारी, ऐसे चेक करें रिजल्ट



Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story