×

इरफान खान ने शुरू की ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग

‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ (बीमारी) से उबरने के बाद इरफान ‘अंग्रेजी मीडियम’ से एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। फिल्म 2017 में आई ‘हिन्दी मीडियम’ का सीक्वल है।

Roshni Khan
Published on: 8 April 2019 4:50 PM IST
इरफान खान ने शुरू की ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग
X

मुम्बई: इरफान खान ने सोमवार को फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग शुरू होने की जानकारी अपने प्रशंसकों को देते हुए कहा कि एक अन्य कहानी बयां करना मजेदार रहेगा।

ये भी देखें:1984 सिख विरोधी दंगा: CBI ने सज्जन की जमानत याचिका का विरोध किया

‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ (बीमारी) से उबरने के बाद इरफान ‘अंग्रेजी मीडियम’ से एक बार फिर बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। फिल्म 2017 में आई ‘हिन्दी मीडियम’ का सीक्वल है।

अभिनेता ने फिल्म सेट की तस्वीर साझा की, जिसकी शूटिंग राजस्थान के उदयपुर में जारी है।

तस्वीर के साथ इरफान ने लिखा, ‘‘ जीएमबी (घसीटेराम मिष्ठान भंडार) 1900 से... एक नई कहानी बयां करना मजेदार होगा। #अंग्रेजी मीडियम।’’

ये भी देखें:दूल्हा बनकर नामांकन करने पहुंचा प्रत्याशी

तस्वीर में इरफान घसीटेराम मिष्ठान भंडार के सामने खड़े नजर आ रहे हैं।

फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं और इसके निर्माता दिनेश विजान हैं।

(भाषा)



Roshni Khan

Roshni Khan

Next Story