×

इंतजार खत्म: HRD मंत्री का एलान, इस दिन होगी JEE एडवांस की परीक्षा

कोरोना वायरस  की वजह से जारी लॉकडाउन  17 मई तक  लागू है। जेईई एडवांस की परीक्षा भी नहीं हो पाई। वहीं अब 23 अगस्त को जेईई एडवांस की परीक्षा करवाए जाने की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई एडवांस एग्जाम 23 अगस्त को करवाया जाएगा।

suman
Published on: 7 May 2020 8:20 PM IST
इंतजार खत्म: HRD मंत्री का एलान, इस दिन होगी JEE एडवांस की परीक्षा
X

नई दिल्ली : कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन 17 मई तक लागू है। जेईई एडवांस की परीक्षा भी नहीं हो पाई। वहीं अब 23 अगस्त को जेईई एडवांस की परीक्षा करवाए जाने की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई एडवांस एग्जाम 23 अगस्त को करवाया जाएगा।

इससे पहले पांच मई को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने लाइव वेबिनार के माध्यम से घोषणा की थी कि अब नीटt (NEET) की परीक्षा 26 जुलाई को होगी। इसके साथ ही जेईई (JEE) मेंस की परीक्षा 18 जुलाई से 23 जुलाई के बीच होगी और जेईई एडवांस की परीक्षा अब अगस्त में होगी। यह एलान मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को किया था।

यह पढ़ें.....राज्यमंत्री ने जिलाअस्पताल को दिया 100 पीपीई किट और 40 पैकेट सेनेटाइजर

बता दें कि डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक स्टूडेंट्स के साथ मंगलवार को एक वेबिनार के जरिये बात की थी। उनसे ट्व‍िटर पर हैशटैग के साथ देशभर से स्टूडेंट्स ने अपने सवाल पूछे थे। उन्होंने कहा कि ये वो वक्त है कि जब पूरी दुनिया ने सोचा भी नहीं था कि इन हालातों से गुजरना होगा। उन्होंने भारत सरकार के समय रहते निर्णय लेने की तारीफ की। इसके बाद उन्होंने मेडिकल इंस्टीट्यूट में प्रवेश दिलाने वाली नीट परीक्षा और इंजीनियरिंग में प्रवेश दिलाने वाली जेईई मेंस परीक्षा की तारीखों की घोषणा की थी।



बता दें कि हर साल लाखों स्टूडेंट्स मेडिकल और इंजीनियरिंग के यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट और जेईई मेन जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं। इस साल भी ऐसे लाखों स्टूडेंट्स को इन परीक्षाओं का इंतजार कर रहे है। अब नई तारीखें घोष‍ित होने के बाद वो इनकी तैयारियां कर सकेंगे।

यह पढ़ें.....अच्छी खबर: डॉक्टरों की मदद से 14 मरीजों ने कोरोना को हराया, जीती जिन्दगी की जंग

इस बार कोरोना के कारण बदले हालात के मद्देनजर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने नीट यूजी 2020 (NEET UG 2020) और जेईई मेन 2 (JEE Main 2) में पहली बार कुछ ढील दी गई थी। सभी अभ्यर्थियों को इन परीक्षाओं के लिए पहले से भरे गए एग्जाम सिटी का विकल्प बदलने का मौका दिया गया।



suman

suman

Next Story