TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महर्षि महेश योगी नेशनल टैलेंट हंट 3 मार्च से शुरू, मिलेगा 2.51 लाख का पुरस्कार

प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि सूचना एवं तकनीकी विश्वविद्यालय कर रहा है| इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा|

Chitra Singh
Published on: 2 March 2021 3:18 PM IST
महर्षि महेश योगी नेशनल टैलेंट हंट 3 मार्च से शुरू, मिलेगा 2.51 लाख का पुरस्कार
X
महर्षि महेश योगी नेशनल टैलेंट हंट 3 मार्च से शुरू, मिलेगा 2.51 लाख का पुरस्कार

लखनऊ / नोएडा। महर्षि महेश योगी नेशनल टैलेंट हंट का आग़ाज आगामी 03 मार्च से हो रहा है| राष्ट्रीय स्तर की यह प्रतियोगिता 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित की जा रही है| इस प्रतियोगिता में सफल स्टूडेंट्स को 10 लाख रुपये से ज्यादा के नगद पुरस्कार एवं महर्षि विश्वविद्यालय के किसी भी कोर्स में दाखिला लेने पर छात्र-छात्राओं को 2.5 करोड़ तक की स्कालरशिप प्रदान की जायेगी|

दो चरणों में होगी परीक्षा

प्रतियोगिता का आयोजन महर्षि सूचना एवं तकनीकी विश्वविद्यालय कर रहा है| इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा| परीक्षा जून महीने में दो चरणों में ऑनलाइन होगी| उसके बाद साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जाएगी| अंतिम परिणाम जुलाई के अंतिम सप्ताह में घोषित होंगे|

ये भी पढ़ें... अंधविश्वास का ऐसा खेल: चुड़ैल बताकर देवर ने भाभी को गर्म चिमटे से दागा, हुई मौत

विशेष स्कॉलरशिप

प्रतियोगिता में शामिल एक हजार स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालय ने विशेष स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है| विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पूज्य महर्षि महेश योगी की नीतियों के अनुरूप हम शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का प्रयास कर रहे हैं| यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी उसी क्रम में पहली बार आयोजित की जा रही है| अजय प्रकाश श्रीवास्तव ने महर्षि जी के अनुयायियों से अपील की है कि वे अपने पुत्र-पुत्रियों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने को प्रेरित करें|

Maharishi University

चयन प्रक्रिया

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो बीपी सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले स्टूडेंट्स को पहले चरण में सामान्य ज्ञान का ऑनलाइन टेस्ट देना होगा| दूसरे चरण में रीजनिंग एवं एनालिटिकल सवाल पूछे जायेंगे| दोनों ही चरणों में सौ-सौ सवाल पूछे जायेंगे| तीसरे चरण में साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी की जायेगी| पहले चरण में सफल स्टूडेंट्स ही दूसरे चरण का एग्जाम देने के लिए अधिकृत होंगे| दूसरे चरण में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार से गुजरना होगा| फिर नगद पुरस्कार एवं स्कालरशिप की अंतिम सूची जारी की जायेगी|

ये भी पढ़ें... झांसी में धधकने लगी शराब की भट्टियां, दो हजार लीटर अवैध शराब बरामद

2.51 लाख का पुरस्कार

प्रतियोगिता का पहला नगद पुरस्कार 2.51 लाख है। 1.21 लाख के दो पुरस्कार, 51-51 हजार के तीन और 25-25 हजार रुपये के चार पुरस्कार दिए जायेंगे| 11-11 हजार रुपये के दस तथा पांच-पांच हजार रुपये के 30 नगद पुरस्कार भी स्टूडेंट्स को दिए जायेंगे| ये पुरस्कार एक समारोह में वितरित किये जाने की योजना है। इसी तरह जो स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय के लखनऊ या नोएडा कैम्पस में संचालित कोर्सेज में प्रवेश लेना चाहेंगे उनमें क्रमशः टॉप 100 को ट्यूशन फी सौ फीसदी, 200 को 75 फीसदी, 300 को 50 फीसदी और 400 को 25 फीसदी स्कालरशिप दी जायेगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story