×

राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने ‘नीट’ परीक्षा में प्राप्त किया पहला स्थान

‘नीट’ की परीक्षा भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और भारतीय दंत परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आयोजित करती है।

PTI
By PTI
Published on: 5 Jun 2019 5:38 PM IST
राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने ‘नीट’ परीक्षा में प्राप्त किया पहला स्थान
X

नई दिल्ली: मेडिकल के क्षेत्र में अपना भविष्य संवारने वाले छात्रों द्वारा दी गयी परीक्षा (नीट) 2019 में राजस्थान के नलिन खंडेलवाल ने बुधवार को घोषित राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) 2019 के परिणाम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करके पहले स्थान पर रहे।

‘नीट’ की परीक्षा भारतीय चिकित्सा परिषद (एमसीआई) और भारतीय दंत परिषद (डीसीआई) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) आयोजित करती है।

ये भी देखें : मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम का बढ़ाया हौसला कहा, मैच जीतो और दिल भी

दिल्ली के भाविक बंसल और उत्तर प्रदेश के अक्षत कौशिक ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। तेलंगाना की माधुरी रेड्डी जी लड़कियों की सूची में शीर्ष स्थान पर रहीं और उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर सातवां स्थान प्राप्त किया।

इस परीक्षा में 14 लाख 10 हजार 755 छात्र शामिल हुए थे जिसमें से सात लाख 97 हजार 42 उत्तीर्ण हुए हैं।एनटीए ने पांच मई और 20 मई को देशभर में ‘नीट’ की परीक्षा का आयोजन किया था।

ये भी देखें : आखिर कौन है जो कह रहा है ‘मैं बुरे सपने के दृश्यों की कल्पना करने में माहिर’

एमसीआई और डीसीआई केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अधीन आते हैं।

(भाषा)



PTI

PTI

Next Story