×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

NEET EXAM 2020: एडमिट कार्ड हुआ जारी, 3843 सेंटर पर होगी परीक्षा

परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने इस संबंध में हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी करके साफ कर दिया था कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से परीक्षा कराने की अनुमति मिलने के बाद एग्जाम अपने शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित किया जाएगा।

Newstrack
Published on: 26 Aug 2020 5:56 PM IST
NEET EXAM 2020: एडमिट कार्ड हुआ जारी, 3843 सेंटर पर होगी परीक्षा
X
EET EXAM 2020: एडमिट कार्ड हुआ जारी, 3843 सेंटर पर होगी परीक्षा

नई दिल्ली: एक तरफ जहां JEE और NEET की परीक्षाओं को स्थगित करने के लिए विरोध प्रदर्शन किये जा रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ इन बातों को दरकिनार करते हुए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यानी कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया। ऐसे में 15.97 लाख से अधिक उम्मीदवार जिन्होंने यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में उपस्थित होने के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट- ntaneet.nic.in के माध्यम से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

13 सितंबर को आयोजित की जाएगी परीक्षा

लंबे विरोध के बाद राष्ट्रीय पात्रता एवं योग्यता परीक्षा यूजी 2020 (NEET UG 2020) अपने तय शेड्यूल के मुताबिक यानी कि 13 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा कराने वाली एजेंसी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी, एनटीए ने इस संबंध में हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी करके साफ कर दिया था कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से परीक्षा कराने की अनुमति मिलने के बाद एग्जाम अपने शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित किया जाएगा।

EET EXAM 2020: एडमिट कार्ड हुआ जारी, 3843 सेंटर पर होगी परीक्षा

यहां से एडमिट कार्ड करें डाउनलोड

एजेंसी ने आधिकारिक सूचना में कहा है कि 99 प्रतिशत उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र शहरों की पहली पसंद मिलेगी। इस साल कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। सुरक्षा प्रोटोकॉल को बनाए रखने के लिए NEET 2020 परीक्षा केंद्रों को दोगुना कर दिया गया है। इसके मुताबिक इस बार 2546 से बढ़ाकर 3843 कर दिया गया है। महामारी के बीच इस वर्ष परीक्षा आयोजित करने के लिए छात्र सुरक्षा सावधानी बरतेंगे। इस ntaneet.nic.in लिंक से आप एडमिट कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं

ये भी देखें: निकली बंपर भर्ती: लाखों में हैं वेतन, पूरा होगा सेना में जाने का सपना

NEET 2020: परीक्षा के दिन सुरक्षा के लिए एनटीए फॉलो करेगा ये नियम

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी द्वारा परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग लागू करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या में वृद्धि की गई है। परीक्षा हॉल के अंदर उचित सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के लिए, प्रति कमरे उम्मीदवारों की संख्या पहले 24 से घटाकर अब 12 कर दी गई है। इसका मतलब अब एक कमरे में केवल 12 स्टूडेंट्स ही परीक्षा दे सकेंगे।

EET EXAM 2020: एडमिट कार्ड हुआ जारी, 3843 सेंटर पर होगी परीक्षा

परीक्षा हॉल के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए केंद्रों के बाहर पर्याप्त इंतजाम भी किए गए हैं ताकि उम्मीदवार प्रतीक्षा करते समय पर्याप्त प्रॉपर दूरी के साथ खड़े हो सकें।

ये भी देखें: बैंक का बदला नियम: ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका, कर्ज पड़ेगा बहुत महंगा

एक ही शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा

NEET 2020 परीक्षा एक ही शिफ्ट में यानी कि दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। वहीं यह एक पेन और पेपर मोड परीक्षा है। परीक्षा में भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान जैसे विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल180 प्रश्न होंगे। NEET परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) मोड में आयोजित की जाएगी।



\
Newstrack

Newstrack

Next Story