TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

आनलाइन होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, दिसम्बर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद एसके वैश्य ने बताया कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर शैक्षिक सत्र 2020-21 की प्रवेश परीक्षा आगामी 26 अप्रैल को पूरे प्रदेश में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक करायी जायेगी।

Shivakant Shukla
Published on: 11 Nov 2019 8:30 PM IST
आनलाइन होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, दिसम्बर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
X

लखनऊ: प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा परिषद से सम्बद्ध राजकीय, अनुदानित व निजी क्षेत्र की पॉलिटेक्निक संस्थाओं में चल रहे विभिन्न डिप्लोमा व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में शैक्षिक सत्र 2020-21 में प्रवेश के लिए 16 ग्रुप की परीक्षायें आनलाइन करायी जायेंगी। हालांकि ग्रुप-ए की परीक्षा आफलाइन ही होगी।

26 अप्रैल को प्रवेश परीक्षा

सचिव संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद एसके वैश्य ने बताया कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर शैक्षिक सत्र 2020-21 की प्रवेश परीक्षा आगामी 26 अप्रैल को पूरे प्रदेश में प्रातः 09ः00 बजे से 12ः00 बजे तक करायी जायेगी।

ये भी पढ़ें—स्पोर्ट्स कालेज में अनियमितताओं की निदेशक 8 सप्ताह में करें जांच

उन्होंने बताया कि इसमें प्रत्येक वर्ष डिप्लोमा कोर्सों में दाखिले के लिए आफलाइन प्रवेश परीक्षा करवायी जाती थी। पर, इस बार ग्रुप-ए की मुख्य परीक्षा आफलाइन तथा शेष अन्य पाठ्यक्रम ग्रुप-बी,सी,डी,ई,एफ,जी,एच,आई, और के-1 से के-8 तक की प्रवेश परीक्षायें उसी दिन आनलाईन करायी जायेगी।

वैश्य ने बताया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2020 में आनलाईन आवेदन के लिए पोर्टल अगले दिसम्बर माह के अंतिम सप्ताह से खोला जायेगा। आनलाइन होने वाली परीक्षाओं की विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट पर शीघ्र ही अपलोड की जायेगी।

ये भी पढ़ें—BSNL के 70 हजार कर्मचारियों ने किया ”स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति” के लिए आवेदन

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story