×

ट्रिपल सी सर्टिफिकेट धारकों को महानिबंधक को प्रत्यावेदन देने का निर्देश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रिपल सी सर्टिफिकेट के वैकल्पिक डिग्री धारकों की विशेष अपील को निस्तारित करते हुए उन्हें महानिबंधक हाईकोर्ट को अपना प्रत्यावेदन देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इसी मामले में दीपक कुमार केस में दिए गए फैसले के तहत वैकल्पिक डिग्री को मान्य किया है

Dharmendra kumar
Published on: 11 July 2019 4:42 PM GMT
ट्रिपल सी सर्टिफिकेट धारकों को महानिबंधक को प्रत्यावेदन देने का निर्देश
X

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ट्रिपल सी सर्टिफिकेट के वैकल्पिक डिग्री धारकों की विशेष अपील को निस्तारित करते हुए उन्हें महानिबंधक हाईकोर्ट को अपना प्रत्यावेदन देने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि इसी मामले में दीपक कुमार केस में दिए गए फैसले के तहत वैकल्पिक डिग्री को मान्य किया है, जिसके आधार पर कोर्ट ने अपील करने वालो को अपनी मांग महानिबंधक के समक्ष रखने को कहा है और अपील वापस करते हुए निस्तारित कर दी है।

यह भी पढ़ें…कर्नाटक: विधायकों से मुलाकात कर बोले स्पीकर, संविधान के मुताबिक करूंगा फैसला

यह आदेश मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति विवेक वर्मा की खंडपीठ ने फैजाबाद के रामचंद्र व अन्य की विशेष अपील पर दिया है। अपील पर अधिवक्ता वी सी श्रीवास्तव, शरद चन्द्र मिश्र ने बहस की। मालूम हो कि अपीलार्थी 2014 में कनिष्ठ सहायक पद पर चयनित हुए और जिला अदालत में नियुक्ति की गयी। ट्रिपल सी सर्टिफिकेट न होने के कारण 28 सितम्बर 16 सेवा से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें…पावर स्टेशन में लगी भीषण आग, 50 मीटर तक उठीं लपटें, देखें दिल दहलाने वाला VIDEO

महानिबंधक के इस आदेश की चुनौती याचिका एकलपीठ ने यह कहते हुए खारिज कर दी कि याचियों के पास ट्रिपल सी के समकक्ष डिग्री नहीं है जिसे अपील में चुनौती दी गयी थी। कोर्ट ने तीनों याचियों को महानिबंधक को प्रत्यावेदन देने को कहा है।

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story