×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

अभी-अभी रद्द हुई परीक्षा: मचा हड़कंप, प्रतियोगी छात्रों के लिए फिर मुसीबत

पेपर लीक के इस मामले में दो अभ्यर्थी युवतियों समेत एक हॉस्टल के केयरटेकर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक प्रिंटर, लेपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद की गई है।

Shivakant Shukla
Published on: 1 Jan 2020 2:50 PM IST
अभी-अभी रद्द हुई परीक्षा: मचा हड़कंप, प्रतियोगी छात्रों के लिए फिर मुसीबत
X

जयपुर: प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर है। राजस्थान सरकार की पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती परीक्षा 2018 को पेपर आउट होने के कारण रद्द कर दिया गया है। फिलहाल परीक्षा की नई तिथि नहीं जारी की गई है।

ये भी पढ़ें—भाजपा-कांग्रेस के नए अध्यक्ष होंगे ये दिग्गज, इस साल बड़ी चुनौती से होगा सामना

बताते चलें कि पेपर आउट मामले में जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई में बड़ा पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने इस मामले में दो युवतियों समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 29 दिसंबर को हुई इस परीक्षा से 2 घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया था। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने पेपर आउट माना था। पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर ही कर्मचारी चयन बोर्ड ने अब परीक्षा फिर से कराने का फैसला लिया है।

पेपर में हुआ बड़ा खुलासा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से रविवार को आयोजित की गई पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड द्वितीय परीक्षा का पेपर दो घंटे पहले ही लीक हो गया था। जांच में सामने आया कि पेपर पांच-पांच लाख में बेचा गया। हालांकि पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच और जिला उत्तर की स्पेशल टीम ने राजधानी के विद्याधर नगर में दबिश देकर पर्दाफाश किया है।

पेपर लीक के इस मामले में दो अभ्यर्थी युवतियों समेत एक हॉस्टल के केयरटेकर सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और एक प्रिंटर, लेपटॉप, मोबाइल और नकदी बरामद की गई है।

ये भी पढ़ें—2020 में भारत में क्या कुछ बड़ा होने वाला है? एक क्लिक में जानें

इस मामले के सरगना ने वाट्सएप पर एक ग्रुप के जरिए पांच लोगों को जोड़ा था। इस ग्रुप पर सुबह नौ बजे पेपर शेयर किया गया। आरोपियों ने प्रिंटआउट लेकर महिला अभ्यर्थियों को दिया। इसके बाद इसी ग्रुप में उत्तर कुंजी भी शेयर की गई। जानकारी के अनुसार सीकर के करीब 50 परीक्षार्थियों से पेपर के बदले पैसे लेने की बात सामने आई है।



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story