×

टन-टन बजी स्कूल की घंटियां, जौनपुर में 11 महीने बाद खुलें, खिले बच्चों के चेहरे

जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने बच्चों को कहा कि आप लोग भी रुचि लेकर पढ़ें।

Chitra Singh
Published on: 1 March 2021 12:17 PM GMT
टन-टन बजी स्कूल की घंटियां, जौनपुर में 11 महीने बाद खुलें, खिले बच्चों के चेहरे
X
टन-टन बजी स्कूल की घंटियां, जौनपुर में 11 महीने बाद खुलें, खिले बच्चों के चेहरे

जौनपुर। शासन के निर्देश पर आज प्राथमिक विद्यालयों को खोला गया 11 महीने बाद स्कूल आए बच्चों में काफी उत्साह दिखा। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा राजकीय कन्या विद्यालय नगर क्षेत्र डायट परिसर तथा प्राथमिक विद्यालय आराजी, भगौतीपुर, धर्मापुर पहुंचकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया गया तथा आज का दिन स्वागत एवं प्रेरणा ज्ञान उत्सव के रूप दिवस के रूप में मनाया गया।

स्कूल आकर खुश हुए बच्चें

राजकीय कन्या विद्यालय नगर क्षेत्र में जिलाधिकारी ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर पढ़ाई प्रारंभ कराई। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से पूछा कि इतने दिनों बाद स्कूल आकर कैसा लग रहा है। बच्चों ने जिलाधिकारी को बताया कि स्कूल आ करके बहुत अच्छा लग रहा है तो जिलाधिकारी ने बच्चो से कहा कि पूरी ऊर्जा के साथ पढ़ाई करे और अपने लक्ष्य को पूरा करे। जिलाधिकारी ने कक्षा 05 के अभि यादव से सत्रह का पहाड़ा सुना। पहाड़ा सुनाने पर जिलाधिकारी ने अभि यादव को माला पहनाकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने सभी बच्चों से कहा कि सभी बच्चे मेहनत से पढ़ाई करें।

ये भी पढ़ें... बिकरू कांड: विकास दुबे के 7 मददगार गिरफ्तार, असलहों का जखीरा बरामद

घर पर भी बच्चों की पढ़ाई का ध्यान देना जरूरी

प्राथमिक विद्यालय आराजी, भगौतीपुर, धर्मापुर में शिक्षा चौपाल भी लगाई गई जिसमें बच्चों के साथ अभिभावक भी सम्मिलित हुए। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से भी कहा कि वह भी बच्चों के साथ मेहनत करें, घर पर भी बच्चों की पढ़ाई का ध्यान देना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सौ दिन की रिमेडियल क्लास लगाई जाएगी, जिसमें एक वर्ष का कोर्स पूर्ण करने का प्रयास किया जाएगा तथा समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं परीक्षाओं का भी आयोजन किया जाएगा।

DM manish

बच्चों की पढ़ाई में अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान

जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई में अभिभावकों का बहुत बड़ा योगदान रहता है। उन्होंने बच्चों को कहा कि आप लोग भी रुचि लेकर पढ़ें। जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोग पढ़ाई का पूरा माहौल दे रहे हैं और प्रयास कर रहे हैं कि सरकारी विद्यालय किसी कॉन्वेंट व प्राइवेट विद्यालय से कम न रहे। शासन से भी काफी सुविधाएं विद्यालयों में उपलब्ध कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने शिक्षकों से अपील किया कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए, बच्चों में उत्साह है बहुत दिनों बाद स्कूल आ रहे हैं तो हमारा कर्तव्य भी है बच्चों को अच्छी गुणवत्ता शिक्षा दी जाए।

ये भी पढ़ें... इटावा: व्यापार प्रतिनिधि मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक, मौजूद हुए ये लोग

रिपोर्ट- कपिल देव मौर्य

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story