×

निकली हजारों नौकरियां: जल्द कर लें आवेदन, कहीं मौका छूट ना जाए

इस साल केंद्र के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में Group B और C के कुल 6506 पदों पर भर्ती के लिए सीजीएल परीक्षा का आयोजन होना है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 29 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

Shreya
Published on: 30 Dec 2020 6:13 PM IST
निकली हजारों नौकरियां: जल्द कर लें आवेदन, कहीं मौका छूट ना जाए
X
निकली हजारों नौकरियां: जल्द कर लें आवेदन, कहीं मौका छूट ना जाए

नई दिल्ली: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो ये आपके लिए बेहद अच्छी खबर है। दरअसल, केंद्र सरकार के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में Group B और C के कुल 6506 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। वहीं कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू भी कर दी है। बता दें कि इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन CGL 2020 परीक्षा के जरिए किया जाएगा।

एसएससी ने जारी किया गया नोटिफिकेशन

अगर आप इन पदों पर आवेदन के लिए इच्छुक हैं तो एसएससी सीजीएल 2020 (SSC CGL 2020) एग्जाम के लिए आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आप 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। एसएससी की तरफ से संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2020 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आयोग ने 29 दिसंबर को SSC CGL 2020 परीक्षा की अधिसूचना जारी की थी।

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी का मौका, इन विभागों में है बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन

GOVERNMENT JOB 2020 (फोटो- सोशल मीडिया)

29 दिसंबर से शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया

नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस साल केंद्र के मंत्रालयों, विभागों और संगठनों में Group B और C के कुल 6506 पदों पर भर्ती के लिए सीजीएल परीक्षा का आयोजन होना है। आयोग की तरफ से नोटिफिकेशन के साथ जारी SSC CGL 2020 शेड्यूल के मुताबिक, ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही यानी 29 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

कुल 6506 पदों पर होंगी भर्तियां

आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा जारी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा, 2020 के मुताबिक, कुल 6506 पदों पर भर्तियां की जानी हैं। इनमें से 250 पोस्ट ग्रुप बी में गजेटेड श्रेणी के हैं, जबकि 3513 नॉन-गजेटेड हैं। वहीं ग्रुप सी में 2743 पदों पर भर्ती एसएससी सीजीएल 2020 परीक्षा के जरिए की जाएगी।

यह भी पढ़ें: 2021 में बंपर नौकरियां: उत्तराखंड में निकली भर्तियां, इन पदों पर करें आवेदन

ये हैं डिटेल्स

पद- 6506

न्यूनतम उम्र- 18 साल

अधिकतम आयु- 27 साल (कुछ पदों के लिए 30 साल)

शैक्षिक योग्यता- किसी भी विषय में स्नातक डिग्री या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण की हो।

इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं नोटिफिकेशन।

यह भी पढ़ें: यहां निकली है बंपर वैकेंसी, 65000 तक है सैलरी, ऐसे करें आवेदन

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Shreya

Shreya

Next Story