×

सहायक प्रोफेसर के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

अगर आपको नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, सूरत नगर निगम (Surat Municipal Corporation) ने सहायक प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है।

Shreya
Published on: 20 Nov 2019 9:37 AM IST
सहायक प्रोफेसर के इतने पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
X

अगर आपको नौकरी की तलाश है तो ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, सूरत नगर निगम (Surat Municipal Corporation) ने सहायक प्रोफेसर के पदों पर वैकेंसी निकाली है। जिसमें कुल 57 पदों पर भर्तियां होनी है। इस पद के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 29 नवंबर 2019 तक आवेदन कर सकते हैं। इन पदों में गुजराती मीडियम में 11 पद, हिंदी मीडियम में 14 पद, मराठी मीडियम में 18 पद, उर्दू मीडियम में 8 पदों पर और ओडिया मीडियम में 5 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

यह भी पढ़ें: JNU बवाल क्यों? जानें कितनी है देश के अन्य यूनिवर्सिटीज की फीस

ये है पूरी डिटेल-

कुल पद- 57 पद

गुजराती मीडियम- 11 पद

हिंदी मीडियम- 14 पद

मराठी मीडियम- 18 पद

उर्दू मीडियम- 8 पद

ओडिया मीडियम- 5 पद

यह भी पढ़ें: जेल या बेल: चिदंबरम की जमानत याचिका पर SC का फैसला आज

एजुकेशन क्वालिफिकेशन-

इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मी दवारों के पास B.Sc , B.A, B.Ed, B.P.Ed, D.P.Ed की डिग्री होनी चाहिए।

एज लीमिट-

इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मी्दवार की अधिकतम आयु 37 वर्ष रखी गई है। इसके साथ ही सरकारी नियमों के अनुसार, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट दी जाएगी।

ये होगी सैलरी-

अगर बात करें सैलरी की तो इस पोस्टण पर चुने जाने वाले उम्मीेदवारों को हर महीने 31,340 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें: J&K: अनुच्छेद 370, घाटी में पत्थरबाजी बंद,कुल इतने सारे केस हुए दर्ज



Shreya

Shreya

Next Story