×

बेटियों की बल्ले-बल्ले: सरकार देगी 25000, ग्रेजुएट्स को मिलेंगे 50 हजार, जानें कब

छात्राओं को दी जानी वाली राशि 1 अप्रैल, 2021 के बाद रिजल्ट जारी पर दी जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत पहले 12वीं पास छात्राओं को 10,000 रुपये और ग्रेजुएशन को 25,000 रुपये दी जाती थी।

Chitra Singh
Published on: 4 Feb 2021 11:08 AM IST
बेटियों की बल्ले-बल्ले: सरकार देगी 25000, ग्रेजुएट्स को मिलेंगे 50 हजार, जानें कब
X
बेटियों की बल्ले-बल्ले: सरकार देगी 25000, ग्रेजुएट्स को मिलेंगे 50 हजार, जानें कब

पटना: बिहार की बेटियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि नीतीश सरकार की कैबिनेट ने अविवाहित छात्राओं को वित्तीय सहायता देने के प्रस्ताव को मंजूरी दें दी है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत इंटरमीडिएट छात्राओं को 25,000 रुपए और ग्रेजुएट छात्राओं को 50,000 रुपए दी जाएगी।

बिहार सरकार ने बढ़ाई छात्रवृत्ति की राशि

बताया जा रहा है कि छात्राओं को दी जानी वाली राशि 1 अप्रैल, 2021 के बाद रिजल्ट जारी पर दी जाएगी। बता दें कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत पहले 12वीं पास छात्राओं को 10,000 रुपये और ग्रेजुएशन को 25,000 रुपये दी जाती थी। वहीं कैबिनेट की ओर से स्वीकृति मिलने के बाद इस योजना के तहत इंटरमीडिएट छात्राओं को 25,000 रुपए और ग्रेजुएट छात्राओं को 50,000 रुपए दी जाएगी।

यह भी पढ़ें... नोटिस Valentine’s Day पर: सभी छात्र बना लें बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड, जानें क्या है सच्चाई

कुल 20 एजेंडों पर लगी मुहर

बता दें कि नीतीश सरकार ने कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री कन्या उत्थानन योजना के तहत 33,666 अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने के लिए मंजूरी दी है। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार इस योजना के लिए बिहार आकस्मिकता निधि से 34 करोड़ खर्च करने की मंजूरी दी हैं। जानकारी के अनुसार, इस योजना के तहत प्रथम श्रेणी पास करने वाले मैट्रिक के छात्र-छात्राओं को 10,000 रुपए, इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं को 15000 रुपए दिए जाएंगें। इस योजना को सफल बनाने के लिए कैबिनेट बैठक में सीएम नीतीश ने 3 फरवरी को कुल 20 एजेंडों पर अपनी स्वीकृति दी है।

Scholarship

यह भी पढ़ें: बजट 2021: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, 100 सैनिक और 758 एकलव्य स्कूल खुलेंगे

जीतन ने नितीश सरकार को कहा धन्यवाद

बताते चलें कि बिहार सरकार के इस फैसले पर जीतन राम मांझी ने नितीश सरकार को शुक्रिया अदा किया है। उन्होंवने नीतीश सरकार को धन्यवाद करते हुए कहा, “हमने अपने घोषणा पत्र में वादा किया था कि बिहार में हमारी सरकार बनी तो इंटर पास करने वाली अविवाहित कन्या को 25000 एवं स्नातक डिग्री में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को 50000 रुपये आर्थिक सहायता देंगे. आज कैबिनेट ने इसे स्वीकृति दे दी।”

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story