TRENDING TAGS :
अभी-अभी यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी आई बड़ी खबर, शिक्षामंत्री ने दी ये अहम जानकारी
यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 27 जून को जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड ने 51 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के परीक्षा का परिणाम समय से तैयार कर लिया है।
लखनऊ: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट 27 जून को जारी किया जाएगा। यूपी बोर्ड ने 51 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के परीक्षा का परिणाम समय से तैयार कर लिया है।
ये जानकारी यूपी के डिप्टी सीएम और माध्यमिक व उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों को जांचने का काम पूरा हो चुका है। लगभग पांच लाख छात्राओं ने सरकार के नकल रोको अभियान के भय से एग्जाम छोड़ दिया था।
अगर बात करें इस साल (2020) हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में पंजीकृत छात्रों की तो उनकी कुल संख्या 56,11072 थी। बोर्ड की परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होकर छह मार्च तक चली थी। इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में 51,30481 परीक्षार्थियों का रिजल्ट जारी करेगा।
शिक्षा विभाग की बड़ी खबर: 37 शिक्षकों पर केस, घर छोड़कर भागे, जानें पूरा मामला
हाईस्कूल और इंटर में इतने परीक्षार्थी हुए थे शामिल
उन्होंने ये भी बताया कि अबकी हाईस्कूल में पंजीकृत परीक्षार्थियों में 1662334 बालक व 1362298 बालिकाएं शामिल हुई हैं। जबकि इंटरमीडिएट में पंजीकृत परीक्षार्थियों में 1464604 बालक व 1121836 बालिकाएं हैं।
2020 की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा में कुल 56,11072 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। इसमें हाईस्कूल के 3024632 व इंटरमीडिएट के 2586440 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए।
एग्जाम में 4,80,591 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसमें हाईस्कूल के 2,79,656 तथा इंटरमीडिएट में 2,00,935 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नहीं दी। कापियों का मूल्यांकन 16 मार्च से शुरू हुआ लेकिन, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण 18 मार्च से मूल्यांकन का कार्य कैंसिल दिया गया।
शिक्षा विभाग में एंटी करप्शन ने पकड़ा भ्रष्टाचार, घूस लेते रंगे हाथ बाबू गिरफ्तार
12वीं की प्रैक्टिकल अब इस तारीख को
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बाद यूपी बोर्ड की प्रेक्टिकल परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया था। अब यूपी बोर्ड ने 12वीं कक्षा की प्रेक्टिकल परीक्षाओं की तारीख भी घोषित कर दी है।
यूपी बोर्ड के नोटिफिकेशन अनुसार यह प्रेक्टिकल परीक्षाएं नौ जून 2020 से शुरू हो जाएंगी। दो दिनी यानी नौ व दस जून को होने वाली प्रेक्टिकल परीक्षाओं में इंटर के करीब 20 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग की स्थानांतरण नीति को योगी सरकार की मंजूरी