×

UP PCS Mains 2018 Result: UP PCS मेंस का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को यूपी पीसीएस मेंस 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 984 पदों के लिए 2670 अभ्यर्थी सफल हुए है।

Dharmendra kumar
Published on: 23 Jun 2020 3:41 PM GMT
UP PCS Mains 2018 Result: UP PCS मेंस का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
X

लखनऊ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को यूपी पीसीएस मेंस 2018 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपी लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 984 पदों के लिए 2670 अभ्यर्थी सफल हुए है। उन्होंने कहा कि पीसीएस मेंस की 16738 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। रिजल्ट आयोग की ऑफिशल वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in/ पर उपलब्ध है।

पीसीएस मेंस की 18 से 22 अक्टूबर, 2019 को प्रयागराज और लखनऊ के परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन हुआ था। पीसीएस मेंस परीक्षा 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिनमें से 2670 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें...नेपाल के PM ओली खेल रहे खतरनाक खेल

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

-यूपी लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर https://uppsc.up.nic.in/ क्लिक करें

-होमपेज पर साइड में यह लिंक मिलेगा-LIST OF CANDIDATES QUALIFIED FOR INTERVIEW IN COMBINED STATE/UPPER SUBORDINATE SERVICES (GEN.RECTT.) EXAM-2018

-पीडीएफ फाइल खुलेगी। उसमें कंट्रोल F की का इस्तेमाल करके अपना रोल नंबर सर्च करें।

यह भी पढ़ें...Baba Ramdev ने लॉन्च की कोरोना की दवा Coronil, जानें क्या है खास

साल 2018 की पीसीएस मुख्य परीक्षा में पदों की संख्या ज्यादा है जिसके कारण परीक्षार्थी इस रिजल्ट का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रहें थे। तो वहीं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के वार्षिक कैलेंडर के मुताबिक यूपीपीसीएस मुख्य परीक्षा 2018 का रिजल्ट मार्च /अप्रैल माह में जारी किया जाना था, लेकिन कोविड-19 की वजह से लागू देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से रिजल्ट जारी करने में देरी हो रही थी।

यह भी पढ़ें...चीन को चौतरफा घेरने की तैयारी: ऐसी बढ़ेगी सेना की शक्ति, सरकार ने उठाया ये कदम

यूपीपीएससी ने पीसीएस-2018 के तहत 988 पदों पर भर्ती निकाली। परीक्षा में 6,35,844 अभ्यर्थियों ने आवेदन भरा था। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा अक्टूबर 2018 में आयोजित की थी। उक्त परीक्षा में करीब पांच लाख अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद मुख्य परीक्षा में 16738 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

Dharmendra kumar

Dharmendra kumar

Next Story