UP election 2022 phase 7 voting: यूपी के किन जिलों में 5 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जाने यहां

UP Election 2022 phase 7 Voting: आज पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 सीटों के लिए वोटिंग। 613 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर।

Network
Newstrack NetworkPublished By aman
Published on: 7 March 2022 10:15 AM GMT (Updated on: 7 March 2022 12:52 PM GMT)

UP Assembly Election 2022 Phase 7 Voting live News Updates : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Election 2022) आज 07 मार्च को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के 7वें और आखिरी चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सातवें और अंतिम चरण में पूर्वांचल के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हो रही है। पूर्वांचल की इन 54 सीटों पर कुल 613 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज दो करोड़ से भी अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

पूर्वांचल के जिन 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों (UP Assembly Election) पर आज मतदान हो रहे हैं उनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी भी शामिल है। आज वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिलों में मतदान हो रहे हैं। इन जिलों के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के प्रबंध चाक-चौबंद हैं। पोलिंग बूथों पर उत्तर प्रदेश पुलिस और होमगार्ड के अलावा केंद्रीय बलों के जवान की भी तैनाती हुई है। इस अंतिम चरण में जिन बड़े राजनीतिक चेहरों की किस्मत का फैसला होना है, उनमें दारा सिंह चौहान, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी और धनंजय सिंह आदि के नाम प्रमुख हैं।

Live Updates

  • 7 March 2022 6:37 AM GMT

    वाराणसी के डीएम ने एक प्रभारी को हटाया

    वाराणसी जिले के डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया, कि 'विधानसभा कैंटोनमेंट के बूथ संख्या- 243 से 246 पर रणवीर संस्कृत विद्यालय कमच्छा पर तैनात सीपीएमएफ प्रभारी चमन लाल (सब इंस्पेक्टर,ITBP) को हटा दिया गया है। जिलाधिकारी ने बताया, कि निर्वाचन के दौरान चमन लाल द्वारा सभी पोलिंग एजेंट की वोटर लिस्ट को फेंकवा दिये जाने, इनके द्वारा उम्मीदवार को मतदान कक्ष में जाने से रोके जाने तथा इनको जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा नियमों की जानकारी दिए जाने पर यह कहा जाना कि मैं 6 चरणों का चुनाव करा कर आया हूं, मुझे नियमों की पूरी जानकारी है। साथ ही, मतदान केंद्र पर इनके ड्यूटी करने से वहां की व्यवस्था बिगाड़ी गई। उन्हें कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन किए जाने के कारण तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटा दिया गया है।'

  • 7 March 2022 6:30 AM GMT

    ग्रामीणों ने किया बहिष्कार

    मिर्जापुर : ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। उन्होंने सड़क और पानी की समस्या दूर न होने पर मतदान का बहिष्कार किया।दरअसल, लंबे समय से ग्रामीण इस संबंध में चेतावनी दे रहे थे। मांग। मांग पूरी न होने मतदान का बहिष्कार किया। आज एसडीएम और सीओ के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। यह जिले के मझवां क्षेत्र के दांती बंधवा गांव का मामला है।



  • 7 March 2022 6:22 AM GMT

    यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान जारी है। आज सुबह 11 बजे तक 9 जिलों में कुल 21.55 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। जिलावार मतदान- .

    मऊ- 24.69 प्रतिशत

    आजमगढ़- 20.06 प्रतिशत

    भदोही- 22.26 प्रतिशत

    चंदौली- 23.51 प्रतिशत

    गाजीपुर- 20.05 प्रतिशत

    जौनपुर- 21.83 प्रतिशत

    मिर्जापुर- 23.46 प्रतिशत

    सोनभद्र- 19.45 प्रतिशत

    वाराणसी- 21.19 प्रतिशत

    कुल मतदान - 21.55 प्रतिशत। 

  • 7 March 2022 6:20 AM GMT

     यूपी में सुबह 11 बजे तक 21.55 प्रतिशत मतदान हुए। सोनभद्र में सबसे कम मतदान 19.45 प्रतिशत जबकि मऊ में सबसे अधिक 24.69 प्रतिशत मतदान हुआ। 

  • 7 March 2022 6:12 AM GMT

    नकवी बोले- चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं, स्पष्ट जनादेश आएगा

    केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा,कि '10 मार्च को ईवीएम बताएगा, कि जनता के साथ किसका विश्वास है।' उन्होंने कहा, 'यह चुनाव जुगाड़ और तोड़-जोड़ का नहीं बल्कि, स्पष्ट जनादेश का है। ये चुनाव बीजेपी के पक्ष में दिखाई दे रहा है।'

  • 7 March 2022 6:02 AM GMT

    सोनभद्र जिले में सुबह 11 तक जिले का मतदान प्रतिशत

    -घोरावल विधानसभा 13.17%

    रॉबर्ट्सगंज विधानसभा 22.78%

    ओबरा विधानसभा. 17.50%

    दुद्धी विधानसभा 21.26%

    सोनभद्र जिले में कुल मतदान प्रतिशत 18.67% रहा।

  • 7 March 2022 6:00 AM GMT

    चंदौली जिले में सुबह 11 बजे तक मतदान प्रतिशत ऐसा रहा।

    380 मुगलसराय - 21 प्रतिशत

    381 सकलडीहा - 21. फीसदी

    382 सैयदराजा - 21.5 प्रतिशत

    383 चकिया ( सु.) -29.7 फीसद %

    जिले में कुचल मतदान प्रतिशत 23.51 रहा

  • 7 March 2022 5:57 AM GMT

    राम शंकर पटेल ने किया दावा, बोले- 46 हजार से अधिक वोटों से जीतेंगे

    प्रदेश के मिर्जापुर जिल में मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री राम शंकर सिंह पटेल ने आज मतदान के बाद कहा, 'पिछली बार हम 46 हजार वोटों से जीते थे। इस बार हमें उम्मीद है कि हम पिछली बार से दोगुना वोटों से जीतेंगे।

  • 7 March 2022 5:53 AM GMT

    गाजीपुर के नवली में वोट देने की अपील के बाद दो पक्षों में भिड़ंत, चले ईंट-पत्थर

    विधानसभा चुनाव के अंतर्गत आज मतदान के बीच गाजीपुर जिले के के रेवतीपुर थाना क्षेत्र के नवली स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर सुबह-सुबह करीब साढे़ 8 बजे सपा और बीजेपी समर्थकों द्वारा वोट करने जा रहे लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर बहस होने लगी। देखते ही देखते नौबत हाथापाई तक आ गई। इसके साथ ही दोनों पक्ष ईंट पत्थर चलाने लगे। मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने लोगों को दोनों गुटों को तितर-बितर किया। थानाध्यक्ष पन्ने लाल ने बताया, कि ईंट पत्थर चलने का मामला कोई नया नहीं है। छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।

  • 7 March 2022 5:46 AM GMT

    जफराबाद विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी-सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने अपना वोट डाला। 

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story