×

फूट-फूटकर रोये धर्मेन्द्र! देखकर हर किसी की आंखे हो गईं नम

बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र अभी हाल ही में टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में खास मेहमान बनकर पहुंचे थे।

Shreya
Published on: 23 April 2023 1:22 AM IST
फूट-फूटकर रोये धर्मेन्द्र! देखकर हर किसी की आंखे हो गईं नम
X
फूट-फूटकर रोये धर्मेन्द्र! देखकर हर किसी की आंखे हो गईं नम

मुंबई: बॉलीवुड के ही-मैन यानी धर्मेंद्र अभी हाल ही में टीवी के मशहूर सिंगिंग रिएलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में खास मेहमान बनकर पहुंचे थे। शो में धर्मेन्द्र अपने पोते यानी सनी देओल के बेटे करन देओल की मूवी ‘पल पल दिल के पास’ का प्रमोशन करने पहुंचे थे। जहां से धर्मेन्द्र की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है। इस वीडियो में धर्मेन्द्र इमोशनल नजर आये। दरअसल, धर्मेन्द्र सेट पर अपनी जिंदगी के स्ट्रगल की वीडियो देख कर रो पड़े। वीडियो के अंत में धर्मेन्द्र ने रोते-रोते बोले कि मुझे तो रुली ही दिया।

बचपन की कहानी देख हो गए Emotional-

आपको बता दें कि शो में मेकर्स ने धर्मेन्द्र के लिए एक वीडियो तैयार किया था। जिसमें उनके बचपन की कहानी थी, इस वीडियो की शुरुआत उनके गांव से होती है, वीडियों में उनका गांव, उनका स्कूल, उनकी फेवरेट मिठाई की दुकान और वो पुलिया जहां ही-मैन कभी सुपरस्टार बनने के सपने देखा करते थे। इस वीडियो में वो सब देख उनकी आंखें नम हो गईं और वो फफक कर रोने लगे।



यह भी पढ़ें: Pal Pal Dil Ke Paas का प्रमोशन करने लखनऊ पहुंचे करण देओल और सहर बाम्बा

अपनी जिंदगी पर बना ये वीडियो देख वो बहुत ही इमोशनल हो गएं और बोला कि आपने तो मुझे रुला ही दिया। उन्होंने बताया कि इस पुल पर जाकर आज भी मैं आज भी यहीं कहता हूं कि धर्मैन्द्र तू स्टार बन गया, पुल भी सुन ले। ये कहकर वो फिर से रोने लगे। धर्मेन्द्र को रोता देख उनके बेटे और पोते यानी सनी देओल और करन देओल भी इमोशनल हो गएं।

इस वीडियो को सोनी टीवी के ऑफिशियल ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। शो पर देओल्स की मौजूदगी पर बच्चों ने उनकी फिल्म के गाने गाए। साथ ही धर्मेन्द्र और सनी देओल ने फिल्मों से जुड़ी अपनी यादों को भी सबके साथ शेयर किया।

यह भी पढ़ें: पल पल दिल के पास : जब करण को पापा सनी के सामने करना पड़ा ‘KISS’

Shreya

Shreya

Next Story