×

सोनू सूद को झटकाः कोर्ट ने खारिज की याचिका, अब BMC करेगी फैसला

बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को सोनू सूद को बड़ा झटका दिया है। अदालत ने अवैध निर्माण मामले पर दायर सोनू सूद की याचिका को खारिज कर दिया है।

Monika
Published on: 21 Jan 2021 12:20 PM IST
सोनू सूद को झटकाः कोर्ट ने खारिज की याचिका, अब BMC करेगी फैसला
X
सोनू सूद मुशील में, बॉम्बे हाईकोर्ट ने BMC के नोटिस के खिलाफ दायर याचिका की खारिज

मुंबई: एक्टर सोनू सूद की मुश्किलें बड़ा रही हैं। जहां उन्होंने लॉकडाउन के समय लोगों की इनती मदद की वही आज वह खुद अकेले पड़ गए है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने गुरुवार को सोनू सूद को बड़ा झटका दिया है।अदालत ने अवैध निर्माण मामले पर दायर सोनू सूद की याचिका को खारिज कर दिया है।

जारी हुआ नॉटिक

BMC ने अवैध निर्माण को लेकर अभिनेता को नोटिस जारी किया था। इसके खिलाफ अभिनेता ने उच्च न्यायालय का रुख किया था। 13 जनवरी को हुई सुनवाई के दौरान BMC ने सोनू सूद को 'आदतन अपराधी' बताया था। वही नगरपालिका ने अदालत में कहां था कि अभिनेता निर्माण के मामले में लगातार नियम तोड़ते रहे हैं।

ये भी पढ़ें : बिग बॉस की Big फाइट, ऐसे हुई देवोलिना-निक्की की लड़ाई, ‘Me too’ पर हुआ बवाल

बिना इजाजत ढांचागत बदलाव किया

दरअसल, सोनू सूद उपनगर जुहू स्थित रिहायशी ईमारत में कथित तौर पर बिना इजाजत ढांचागत बदलाव किया। जिसके बाद BMC ने उन्हें लोटिक भेजा था। जिसमे खिलाफ सोनू सूद बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचे थे। वही उनके वकील डीपी सिंह के जरिए पिछले हफ्ते दायर अपनी याचिका में कहा था कि उन्होंने छह मंजिला शक्ति सागर इमारत में कोई अवैध निर्माण नहीं करवाया है।

ये भी पढ़ें : सोनू सूद पर फैसलाः BMC ने लगाया ये आरोप, बॉम्‍बे हाईकोर्ट आज करेगी सुनवाई

बिना अनुमति लिए होटल में तब्दील किया

अदालत में दायर याचिका में पिछले साल अक्तूबर में बीएमसी द्वारा जारी नोटिस को रद्द करने और इस मामले में किसी दंडात्मक कार्रवाई से अंतरिम राहत देने का भी अनुरोध किया था। BMC ने इस मामले में जुहू पुलिस से चार जनवरी को शिकायत की थी। इस शिकायत में बताया गया था कि अभिनेता शक्ति सागर बिल्डिंग जो कि एक रिहाइशी इमारत है, इसे बिना अनुमति लिए होटल में तब्दील किया है।

ये भी पढ़ें : सुशांत को दुनियाभर से आ रहे बर्थडे विश, चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले एक्टर

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story