TRENDING TAGS :
शाहरूख की 'मां' का निधन: शोक में डूबा बॉलीवुड, सभी दे रहे श्रद्धांजलि
बॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड और साउथ के सिनेजगत की दिग्गज एक्ट्रेस किशोरी बलाल का बेंगलुरु के अस्पताल में अपनी निधन हो गया। किशोरी बलाल को अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस में उनकी कावेरी अम्मा के किरदार के लिए जाना जाता है
मुंबई: बॉलीवुड इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आई है। बॉलीवुड और साउथ के सिनेजगत की दिग्गज एक्ट्रेस किशोरी बलाल का बेंगलुरु के अस्पताल में अपनी निधन हो गया। किशोरी बलाल को अभिनेता शाहरुख खान की फिल्म स्वदेस में उनकी कावेरी अम्मा के किरदार के लिए जाना जाता है। बता दें कि किशोरी बलाल लंबे समय से बीमार चल रही थीं। उनके निधन की जानकारी बॉलीवुड के निर्माता-निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने दी।
आशुतोष ने ट्विटर पर साझा की किशोरी बलाल की कई तस्वीरें
आशुतोष ने ट्विटर पर किशोरी बलाल की कई तस्वीरें साझा करते हुए श्रद्धांजलि दी है। किशोरी बलाल के श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'ह्रदयविदारक। किशोरी बलाल जी के निधन की खबर से बहुत दुखी हूं। किशोरी जी, आप अपने दयालु, गर्मजोशी और प्रेम से लबरेज़ व्यक्तित्व के लिए याद की जाएंगी।
HEARTBROKEN! ?
Terribly sad about the passing away of #KishoriBallal ji!!
Kishori ji... you will be remembered for your generously kind, warm and affable persona!
And your unforgettable performance as #Kaveriamma in #Swades !!
— Ashutosh Gowariker (@AshGowariker) February 18, 2020
ये भी पढ़ें:कम्बाला रेस: टूट गया श्रीनिवास का रिकॉर्ड, अब सामने आया ये नया तेज धावक
स्वदेस में आपकी कावेरी अम्मी वाली परफॉर्मेंस याद रहेगी। आप बहुत याद आएंगी।' तमाम सोशल मीडिया यूजर्स और बॉलीवुड फैंस किशोरी बलाल के फैंस इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
कैसा रहा है फिल्मी सफर
गौरतलब है कि किशोरी बलाल की तो उन्होंने साल 1960 में अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी। उन्होंने बॉलीवुड की फिल्मों के अलावा कई क्षेत्रिय फिल्मों में अपने अभिनय से लाखों दिलों को जीता। किशोरी बलाल ने साल 2004 में आई शाहरुख खान की फिल्म स्वेदस में काम किया था।
इस फिल्म में उन्होंने शाहरुख खान की अम्मा की किरदार किया था, जिसके दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इसके अलावा किशोरी बलाल ने अय्या और लफंगे परिंदे में भी काम किया था।
ये भी पढ़ें:‘भगवान’ ट्रंप का भक्त है ये शख्स: रोज सुबह करता है दुग्धाभिषेक, अब मांगा वरदान
दोस्तोंं देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।