×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

इस दिग्गज अभिनेता की पोती थीं प्रीति गांगुली, अमिताभ संग किया था काम

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार की पोती प्रीति गांगुली भी एक बेहतरीन अभिनेत्री थी। आज ही के दिन प्रीति गांगुली ने दुनिया को अलविदा कहा था।

Monika
Published on: 2 Dec 2020 12:52 PM IST
इस दिग्गज अभिनेता की पोती थीं प्रीति गांगुली, अमिताभ संग किया था काम
X
इस दिग्गज अभिनेता की पोती थीं प्रीति गांगुली,अमिताभ संग किया था काम

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अशोक कुमार की पोती प्रीति गांगुली भी एक बेहतरीन अभिनेत्री थी। आज ही के दिन प्रीति गांगुली ने दुनिया को अलविदा कहा था। प्रीति गांगुली एक ऐसी अभिनेत्री थीं जिन्होंने 1970 और 1980 के दशक में बॉलीवुड में कई हास्य भूमिकाएँ निभाईं। वह बासु चटर्जी की फिल्म ‘खट्टा मीठा’(1978) में अमिताभ बच्चन की फैन, सेरेनी के रूप में अपनी कॉमिक रोल के लिए आज भी जानी जाती हैं।

प्रीति गांगुली का जन्म

अभिनेत्री प्रीति गांगुली का जन्म 17 मई 1953 मुंबई में हुआ था। वही 2 दिसंबर 2012 को उनकी मृत्यु हो गयी थी। प्रीति गांगुली को हिंदी सिनेमा में उनके कॉमिक रोल के लिए जाना जाता है।

कई फिल्मों में उन्होंने काम किया था लेकिन 50 किलो वजन कम करने के बाद, उनकी फिल्मी करियर पर असर पढ़ने लगा। जिसके बाद 1993 में, उन्होंने अपने पिता के नाम पर मुंबई में 'अशोक कुमार की अकादमी ऑफ ड्रामैटिक आर्ट्स' नामक एक एक्टिंग स्कूल शुरू किया, जहाँ उन्होंने फिल्म प्रशंसा कक्षाएं भी लीं।

भाई-बहन ने भी किया फिल्मों में काम

प्रीति गांगुली की बड़ी बहन रूपा गांगुली भी एक अभिनेत्री हैं उन्होंने अभिनेता देवेन वर्मा से शादी की है। वही उनके भाई अरूप कुमार भी फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिसमें 1962 में रिलीज़ हुई एक ही फ़िल्म बेजुबान में दिखाई दिए। किशोर कुमार, और अभिनेता अनूप कुमार उनके पैतृक चाचा हैं और उनकी पैतृक चाची सती देवी हैं, जिनका विवाह सासादाजी मुखर्जी (सुबोध मुखर्जी के भाई) से हुआ।

इमरान हाशमी की फिल्म

वही सालों बाद उन्होंने अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म आशिक बनाया आपने (2005) कम बैक किया था। जिसके बाद उन्होंने फिर कोई फिल्म नहीं की।

ये भी पढ़ें: प्रसिद्ध निर्माता-निर्देशक नागी रेड्डी: इन 5 फिल्मों से दर्शकों के दिलों में बनाई खास जगह

अभिनेत्री की कुछ बेहतरीन फ़िल्में

तोहफा मोहब्बत का (1988), उत्तर दक्षिण (1987), क्रांति (1981),थोडिसी बेवाफाई (1980),झोटा कहिन (1979),दिल्लगी (1978),खट्टा मीठा (1978),चोर के घर चोर (1978),दामाद (1978),आहुति (1978),अँख का तारा (1978),अनमोल तसवीर (1978),दिल्लगी (1978),आशिक हैं बहारों का (1977),अनुरुद्ध (1977) ... मंजीत, साहेब बहादुर (1977), बालिका बधू (1976), खेल खिलाड़ी में (1975), रानी और लालपरी (1975), धुएन की झील (1974) ।

ये भी पढ़ें: आदित्य नारायण ने गर्लफ्रेंड संग रचाई शादी, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story