×

Sherry Agarwal: हर इंडस्ट्री में मचाई खलबली, 'ब्रेन विद ब्यूटी' का जबरदस्त उदाहरण

एक्ट्रेस शेरी अग्रवाल ने Newstrack.com को दिए गए ख़ास इंटरव्यू में अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ ऐसे राज़ बताए, जिसे कोई शायद ही जानता हो। 

Shreya
Published on: 9 March 2021 4:53 PM IST
Sherry Agarwal: हर इंडस्ट्री में मचाई खलबली, ब्रेन विद ब्यूटी का जबरदस्त उदाहरण
X
शेरी अग्रवाल ने मचाई है भारत की हर इंडस्ट्री में खलबली, 'ब्रेन विद ब्यूटी' का ज़बरदस्त उदाहरण

लखनऊ: साफ़-सुथरी छवि, चेहरे पर मासूमियत का पहरा, लबों से निकले लफ़्ज़ मोती जैसे और ख़ुद वह किसी 'कोहिनूर' से कम नहीं हैं। अगर आप लोग अब भी नहीं समझ सकें हैं कि हम किसकी बात कर रहे हैं, तो आपको बता दें कि हम प्रतिभा की धनी एक्ट्रेस शेरी अग्रवाल (Sherry Agarwal) के बारे में बात कर रहे हैं। हाल ही में, एक्ट्रेस शेरी ने Newstrack.com को दिए गए ख़ास इंटरव्यू में अपनी ज़िन्दगी से जुड़े कुछ ऐसे राज़ बताए, जिसे कोई शायद ही जानता हो।

लोगों के दिलों में अलग है जगह

इंडियन एक्ट्रेस शेरी अग्रवाल ने लगभग सभी फ़िल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रखी है। हाल ही में, शेरी की रिलीज़ हुई तेलुगु फ़िल्म 'Em Jarigindi' को दर्शकों द्वारा ख़ूब प्यार दिया गया। इस फ़िल्म में शेरी ने एक हाउसवाइफ का किरदार अदा किया था, जो कि एक हॉरर-थ्रिलर मूवी थी। इस फ़िल्म के ज़रिये शेरी ने लोगों के दिलों में एक अलग जगह बना ली और दर्शकों ने उनके काम की ख़ूब सराहना भी की। इस फ़िल्म के बारे में बात करते हुए शेरी ने 'न्यूज़ट्रैक' को बताया कि 'यह फिल्म 27 फरवरी को रिलीज हो चुकी है, जो कि थिएटर्स में अच्छा बिजनेस कर रही है। इसमें मेरा रोल एक हाउसवाइफ का था।'

इन फिल्मों में आने वाली हैं नज़र

एक्ट्रेस शेरी अग्रवाल अपनी अदाओं और लुक्स से लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। साथ ही उनकी मासूमियत के भी लोग फैन हैं। 'न्यूज़ट्रैक' संग बातचीत में शेरी ने बताया कि वह बहुत जल्द तेलुगु, कन्नड़, पंजाबी व बॉलीवुड फ़िल्मों में नज़र आएंगी। शेरी ने कहा कि 'मैंने पंजाबी वेब सीरीज 'रेंज' में काम किया है और मैंने तेलुगु फिल्म 'पीनट डायमंड' की भी शूटिंग खत्म कर ली है। इसके साथ ही मैं कन्नड़ फिल्म 'अपसिथा' में भी काम कर रही हूं। मैं बॉलीवुड फिल्म 'कौशिकी' में एक सुपरगर्ल के रोल में रोल में दिखूंगी, जो कि एक पेट्रियोटिक मूवी होगी। इसके डायरेक्टर तारिक भट्ट हैं।'

यह भी पढ़ें: B’Day स्पेशल: फिल्म फेयर पाने वाले पहले बाल कलाकार, दर्शील ने ऐसे जीता दिल

'मेरी फैमिली मेरे साथ हमेशा खड़ी रही'

किसी भी शख़्स के लिए उसके माता-पिता उसकी पहली प्राथमिकता होते हैं। बच्चों के लिए उनके मम्मी-पापा सुपरस्टार होते हैं। उनका पहला प्यार होते हैं या सीधे सरल शब्दों में कहें तो वह 'ज़िंदगी' होते हैं। एक्ट्रेस शेरी अग्रवाल संग बातचीत में यह बात सच साबित हुई। शेरी का अपने माता-पिता के लिए प्यार-सम्मान-आदर व विश्वास सराहनीय है। शेरी कभी भी अपने आप को अपने परिवार से अलग नहीं रख पाती। एक्ट्रेस की बातों में फैमिली के लिए उनकी मुहब्बत साफ झलकती है। शेरी कहती हैं कि 'मेरी फैमिली काफी सपोर्टिव है और उन्होंने मुझे कभी किसी भी काम के लिए नहीं रोका। मैं खुद को बेहद सौभाग्यशाली मानती हूं कि मैंने जो भी कदम अपनी ज़िंदगी को लेकर उठाए, उसमें मेरी फैमिली मेरे साथ हमेशा खड़ी रही।'

'शाहरुख खान को देखकर हुई बड़ी'

इस जहान में सभी लोग किसी न किसी के फैन होते हैं। हर शख़्स किसी न किसी व्यक्ति को अपना आइडल मानता है। हर व्यक्ति किसी न किसी के मोह में ख़ुद को खोया हुआ पाता है। हर इंसान की चाहत होती है कि वह उस शख़्सियत से ज़रूर मिले, जिसे वह अपना इंस्पिरेशन मानता है। 'न्यूज़ट्रैक' संग बातचीत में शेरी से जब यह पूछा गया कि आपके फेवरेट एक्टर और एक्ट्रेस कौन हैं? तब उन्होंने बेहिचक जवाब देते हुए कहा कि 'शाहरुख खान, कोई शक नहीं! जब आप छोटे होते हैं, तो आप लव सांग्स और रोमांटिक मूवीज देखते हैं और उसमें आप शाहरुख खान को ही पाते हैं, तो मेरे लिए तो वहीं मेरे फेवरेट एक्टर हैं। बात करें अगर एक्ट्रेस की तो मेरी पसंदीदा दीपिका पादुकोण व सुष्मिता सेन हैं। इन दोनों ने बहुत सारी लड़कियों को इंस्पायर किया है और मैं उनमें से एक हूं।'

'मेरी आंखें श्रीदेवी की तरह हैं...'

हमने अपने आम जीवन में इस बात को महसूस किया है और कुछ लोगों को देखा भी है कि किसी न किसी शख़्स के अंदर किसी न किसी सेलेब्रिटी का अक्स ज़रूर पाया जाता है या देखा जाता है। कोई शख़्स किसी सेलेब्रिटी की तरह दिखता है, तो किसी की आंखें, नाक, कान या आवाज़ एक-दूसरे से मिलती-जुलती है। 'न्यूज़ट्रैक' ने जब एक्ट्रेस शेरी अग्रवाल से कहा कि आपकी आंखें श्रीदेवी की तरह और आपके एक्स्प्रेशन माधुरी दीक्षित की तरह हैं तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 'बहुत सारे लोग मुझसे बोलते हैं कि मेरी आंखें श्रीदेवी की तरह हैं। मेरी माँ भी मुझसे हमेशा बोला करती हैं कि मेरे अंदर ऐश्वर्या के अक्स नज़र आते हैं।'

यह भी पढ़ें: देविका रानी: बॉलीवुड की वो एक्ट्रेस, जिसने पहला किसिंग सीन देकर मचाया था तहलका

तेलुगु सुपरस्टार्स संग करना चाहती हैं काम

आज के दौर में कोई भी सुपरस्टार दर्शकों के दिलों में घर करने में सक्षम होता है। आज के इस डिजिटल युग में भाषा का बैरियर पूरी तरह से टूट चुका है। उत्तर भारत में रहने वाला शख़्स दक्षिण भारत की फिल्मों को न सिर्फ़ पसन्द करता है, बल्कि वह उसका बहुत बड़ा दीवाना बन जाता है। उत्तर भारत में भी लोग तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी फिल्मों के फैन होते हैं। यहां पर रहने वाले लोग भी तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार महेश बाबू, विजय देवोरकोंडा, अल्लू अर्जुन, नागा चैतन्या, वेंकेटेश और पवन कल्याण जैसै एक्टर्स की एक्टिंग व फिल्मों के प्रति पागल रहते हैं।

'न्यूज़ट्रैक' को दिए गए इंटरव्यू के दौरान जब शेरी से यह सवाल पूछा गया कि आपको अगर किसी फ़िल्म में लीड रोल मिले और आपके सामने महेश बाबू, विजय देवोरकोंडा और नागा चैतन्या के नाम हों, तो आप किसके साथ काम करना चाहेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए शेरी अग्रवाल ने कहा कि 'मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकती। मैं सभी के साथ काम करना चाहूंगी।'

'लड़कियों को बराबरी का हक़ मिलना चाहिए...'

एक्ट्रेस शेरी अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भी बात की और उन्होंने महिलाओं को लेकर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 'एक भारतीय होने के नाते मुझे अपने देश से बहुत प्यार है। सरकार भी जो कर रही है, वो भी सही है। मगर, मुझे लगता है कि लड़कियों को बराबरी का हक़ मिलना चाहिए, चाहे वो किसी भी चीज़ को लेकर हो। क्योंकि आज के समय में भी बहुत सारी लड़कियों को स्कूल जाने को नहीं मिलता है। सभी लड़कियों को अपने पैरों पर खड़े होने का हक़ मिलना चाहिए।'

'मैं कविताएं और शायरी लिखती हूँ...'

'न्यूज़ट्रैक' से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस शेरी अग्रवाल ने अपने छिपे हुए हुनर से भी हमें अवगत कराया। उन्होंने कहा कि 'मुझे नहीं पता यह कैसे हुआ, पर मैं लिखने लगी। लोगों को मेरा लिखा पसन्द भी आने लगा। मैं ख़ुद कविताएं, शायरी और गाने लिखती हूं।'

एक्ट्रेस शेरी अग्रवाल ने अपनी एक कविता के कुछ अंश इंटरव्यू के दौरान सुनाए...

ऐ ख़ुदा! इतना तो बता दे,

दुनिया में हर कोई क्यों किसी से मुहब्बत करता है?

जिससे हम वफ़ा करते हैं,

न जाने वही क्यों बेवफ़ाई करता है?

ऐ ख़ुदा! इतना तो बता दे,

जिसका साथ किस्मत में नहीं,

क्यों ये दिल उसी से मुहब्बत करता है?

सरहदें बहुत हैं दुनिया में,

तू क्यों हाथों पर लकीरें रखता है?

ऐ ख़ुदा! इतना तो बता दे,

दुनिया में हर कोई क्यों किसी से मुहब्बत करता है?

रिपोर्ट- शाश्वत मिश्रा

(Images Courtesy: Sherry Agarwal)

यह भी पढ़ें: 60 के दशक के चॉकलेटी बॉय जॉय मुखर्जी, काजोल-रानी मुखर्जी से है ये रिश्ता

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Shreya

Shreya

Next Story