×

Adipurush: कहाँ गायब हो गए आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर? नहीं मिल रहा कोई अता-पता

Adipurush Writer Manoj Muntashir: आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर अचानक पिछले कई दिनों से गायब हो गए हैं ऐसे में हर कोई हैरान है कि आखिर मनोज गए कहाँ ?आइये जानते हैं आखिर इसके पीछे की क्या वजह है और वो हैं कहाँ।

Shweta Shrivastava
Published on: 24 Jun 2023 7:00 PM IST
Adipurush: कहाँ गायब हो गए आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर? नहीं मिल रहा कोई अता-पता
X
Adipurush Writer Manoj Muntashir (Image Credit-Social Media)

Adipurush Manoj Muntashir: फिल्म आदिपुरुष में एक्टर्स से ज़्यादा अगर किसी चीज़ की बात हो रही यही तो वो हैं फिल्म के टपोरी डायलॉग और राइटर मनोज मुंतशिर की। दरअसल ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष के लिए मनोज मुंतशिर ने संवाद लिखे हैं। लेकिन फिल्म के रिलीज़ के बाद से ही फिल्म में कई चीज़ों की आलोचना के साथ फिल्म के डायलॉग की सबसे ज़्यादा आलोचना हो रही है। वहीँ इसके सपोर्ट में मनोज मुंतशिर लगातार मीडिया से और अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लोगों की आलोचना का सामना करते नज़र आ रहे थे। साथ ही साथ लगभग रोज़ ही वो इसपर प्रतिक्रिया भी दे रहे थे लेकिन अचानक वो पिछले कई दिनों से गायब हो गए हैं ऐसे में हर कोई हैरान है कि आखिर मनोज गए कहाँ ? आइये जानते हैं आखिर इसके पीछे की क्या वजह है और वो हैं कहाँ।

कहाँ गायब हो गए आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर?

पिछले साल फिल्म आदिपुरुष का टीजर रिलीज होने के बाद से ही आदिपुरुष विवादों में है। प्रभास, कृति सनोन और सैफ अली खान स्टार्रर फिल्म की लोग ज़बरदस्त आलोचना कर रहे हैं फिल्म के टपोरी डायलॉग , खराब चरित्र चित्रण और बहुत कुछ के लिए फिल्म को आड़े हांथों लिया जा रहा है। आपको बात दें कि ओम राउत निर्देशित आदिपुरुष के लिए मनोज मुंतशिर ने डायलॉग लिखे हैं। जिसके बाद से ही मनोज की आलोचना हो रही है और पूरे इंटरनेट पर उन्हें याद किया जा रहा है। इसमें फिल्म के बारे में उनके बयान और भी बहुत कुछ शामिल है। लेकिन ऐसे में वो अचानक सोशल मीडिया ये गायब हो गए हैं आइये जानते हैं क्या है इसकी वजह।

दरअसल बताया जा रहा है कि मनोज को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। और इसलिए, उन्हें पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की गई है। और अब कहा जा रहा है कि ओम राउत को पुलिस सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। वहीँ लोग अटकलें लगा रहे हैं कि यहीं वजह है कि मनोज मुंतशिर मीडिया के सामने नहीं आ रहे और अपने होम टाउन अमेठी चले गए हैं। लेकिन इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी अभी फिलहाल नहीं है कि वो अमेठी में ही हैं या नहीं।

आदिपुरुष को लेकर कंट्रोवर्सी कई महीनों से सुर्खियां बटोर रही है। वहीँ डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है क्योंकि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। वहीं ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ओम राउत को सुरक्षा भी मुहैया कराई गई है। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ओम राउत के साथ चार कांस्टेबल और एक सशस्त्र पुलिसकर्मी को भी देखा गया है। कहा जा रहा है फिल्म के डायलॉग के बाद मनोज के बेतुके बयान से लोगों का गुस्सा और भी ज़्यादा फूट पड़ा और उन्हें लोग जान से मरने की धमकी दे रहे हैं।



Shweta Shrivastava

Shweta Shrivastava

Next Story