×

Akshara Singh MMS: एमएमएस लीक पर अक्षरा ने तोड़ी चुप्पी, पवन सिंह पर भी थे लगाए गंभीर आरोप

Akshara Singh MMS: इन दिनों भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अपने एमएमएस लीक मामले को लेकर सुर्खियों में है, जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

Ruchi Jha
Published on: 6 April 2023 9:35 PM IST
Akshara Singh MMS: एमएमएस लीक पर अक्षरा ने तोड़ी चुप्पी, पवन सिंह पर भी थे लगाए गंभीर आरोप
X
Akshara Singh MMS (Image Credit: Instagram)

Akshara Singh MMS: भोजपुरी सिनेमा में फीमेल को-एक्टर्स के साथ हो रहे बुरे बर्ताव को लेकर इन दिनों बवाल मचा हुआ है। आकांक्षा दुबे की मौत के बाद अक्षरा सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। ललकारते हुए अक्षरा सिंह ने कह दिया कि 'गैंग चाहता है मैं भी आकांक्षा की तरह फांसी लगा लूं' लेकिन ऐसा नहीं होगा। एमएमएस लीक पर अक्षरा सिंह ने भोजपुरी में खुद को मठाधीश समझने वाले कलाकारों को जवाब दे दिया है। इसके साथ ही बीते दिनों आकांक्षा की मां से मिलकर दोषियों को फांसी तक पहुंचाने की बात भी कही। अक्षरा सिंह ने कहा कि मैं हार नहीं मानूंगी। इतना ही नहीं अक्षरा ने लीगल एक्शन लेने की धमकी भी दे डाली है।

अक्षरा सिंह ने क्या बोला?

दरअसल, इन दिनों अक्षरा एक बार फिर से एमएमएस वायरल को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। अक्षरा सिंह इससे पहले भी अपने अशलील एमएमएस क्लिप के वायरल होने को लेकर खूब चर्चा में रही थीं, जिस पर अब एक्ट्रेस ने अपनी सफाई देते हुए कहा, ''एमएमएस वाली खबर बेबुनियाद है। साल 2018 से इंडस्ट्री का एक खास गुट मुझे लगातार बदनाम करने की कोशिश कर रहा है। ये सब मेरे साथ करियर के शुरुआती दिनों से हो रहा है, जब मैं स्ट्रगल कर रही थी। पहले मैं इन बातों को अनदेखा कर देती थी, लेकिन अब ऐसा लगता है कि मेरी इस चुप्पी का सबने गलत फायदा उठाना शुरू कर दिया है। अब इन चीजों को सहा नहीं जा सकता।''

अक्षरा ने आगे कहा, ''इन मामलों में मैं लीगल एक्शन लूंगी। ये काम अगर कोई यूट्यूब व्लॉगर करता तो समझ आता कि उसने पैसे कमाने के लिए इस तरह की हद पार की है, लेकिन मुझे दिक्कत मीडिया हाउस और चैनल से है, जिन्होंने इस तरह की खबरें लिखीं। पानी सिर के ऊपर जा चुका है। ये लोग यही चाहते है कि मैं दूसरी आकांक्षा दुबे बन जाऊं और मैं भी उनकी तरह इन सब चीजों से तंग आकर फांसी लगा लूं, लेकिन ऐसा कभी नहीं होगा। मैं हिम्मत नहीं हारूंगी।''

पवन सिंह के खिलाफ भी खोल दिया था मोर्चा

अक्षरा सिंह और एक्टर व सिंगर पवन सिंह का रिश्ता कितना कंट्रोवर्शियल रहा है, इससे सभी वाकिफ है। तमाम सुपरहिट फिल्में और म्यूजिक एल्बम में एक साथ काम करने से लेकर एक-दूसरे को कई सालों तक डेट करने के बाद पवन सिंह ने अचानक से ज्योति सिंह से शादी रचा ली थी, जिसके बाद अक्षरा के पैरों तले जमीन खिसक गई थी और वह पूरी तरह से टूट गई थीं। पवन सिंह से ब्रेकअप के बाद जब एक्ट्रेस ने खुद के लिए आवाज उठानी शुरू की, तो उन्हें इस दौरान जान से मारने की धमकियां तक मिलने लगी थीं, जिसका आरोप एक्ट्रेस ने पवन सिंह पर लगाया था।

वहीं, अब एक बार फिर पवन सिंह पर निशाना साधते हुए अक्षरा सिंह ने दिवंगत एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ''लड़की के जीते जी उसे बेआबरू करते है लोग, तरह तरह की गंदी बातें करते हैं और मर जाने पे फोटो पोस्ट करते हैं और इंटरव्यू देते हैं ऐसे जैसे संसार के सबसे बड़े महात्मा हमारे इंडस्ट्री में ही पधारे हों।''

इस पोस्ट में अक्षरा सिंह ने किसी का नाम नहीं लिया था, लेकिन यह साफ था कि एक्ट्रेस अपनी इन बातों से पवन सिंह पर ही निशाना साध रही थीं, क्योंकि एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मौत के बाद पवन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से उनकी फोटो पोस्ट करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दी थी और हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में आकांक्षा को न्याय मिलने को लेकर भी बात की थी। यही नहीं वह आकांक्षा दुबे के परिवार से मिलने उनके घर भी गए थे। जहां उन्होंने कहा कि वह आकांक्षा को न्याय दिलाने में हमेशा उनका साथ देंगे।

आकांक्षा के गुनहगारों को सजा दिलाने के लिए आई आगे

यही नहीं, अभी हाल-फिलहाल में अक्षरा सिंह दिवंगत एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के परिवार से भी मिलने पहुंची थीं और उन्होंने कहा था कि एक लड़की होने के नाते वह चाहती हैं कि आगे ऐसा किसी के साथ भी ना हो। यही नहीं उन्होंने आकांक्षा दुबे की मां के साथ मिलकर दोषियों को फांसी तक पहुंचाने की भी बात की थी। वहीं, आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने एक वीडियो जारी करते हुए सीएम योगी से न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा था कि एक मां आंचल फैलाकर अपनी बेटी के मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही है।

खैर, चाहे मामला धोखा मिलने का हो, आकांक्षा दुबे का हो या फिर एमएमएस लीक का, अक्षरा सिंह हमेशा इन मामलों में अपनी आवाज उठाने के लिए आगे रही हैं। लेकिन देखना यह होगा कि क्या अक्षरा सिंह आकांक्षा को न्याय दिला पाएंगी और क्या वह वाकई एमएमएस मामले में कुछ एक्शन लेंगी या फिर पिछली बार की तरह चुप रह जाएंगी। फिलहाल, आप इन सावालों पर क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story