×

लॉकडाउन के बावजूद भी रिलीज होगी अक्षय की ये फिल्म, मेकर्स ने शुरू कर दी तैयारी!

कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन लागू है। जिसकी वजह से करोबार से लेकर स्कूल-कॉलेज तक सब बंद है। लॉकडाउन लागू करने से पहले ही सरकार ने थिएटर...

Ashiki
Published on: 26 April 2020 8:54 AM IST
लॉकडाउन के बावजूद भी रिलीज होगी अक्षय की ये फिल्म, मेकर्स ने शुरू कर दी तैयारी!
X

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन लागू है। जिसकी वजह से करोबार से लेकर स्कूल-कॉलेज तक सब बंद है। यहां तक की लॉकडाउन लागू करने से पहले ही सरकार ने थिएटर, मॉल्स आदि सार्वजनिक जगहों को बंद करने का आदेश दे दिया था। ऐसे में सिनेमा जगत पर बुरा असर पड़ रहा है। इस बीच सुपरस्टार अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'लक्ष्मी बम' को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल 'लक्ष्मी बम' को लॉकडाउन के बावजूद भी रिलीज करने की बात सामने आ रही है।

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर की मां का निधन, Lockdown के चलते अंतिम संस्‍कार में नहीं हो पाए शामिल

डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है फिल्म

इस फिल्म का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्मों की रिलीज और शूट पर रोक लगा दिया गया है और थियेटर्स को भी बंद करा दिया गया है। एक वेबसाइट पर प्रकाशित खबर के मुताबिक, फिल्म के निर्माता इस फिल्म को डिजीटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की कोशिशों में लग गए हैं। यानी यह फिल्म को कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण थियेटर की बजाए ऑन लाइन प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: सरकार ने बनाया खास ऐप, सर्दी-खांसी की दवा खरीदने वालों का पहुंचेगा डाटा

जून में रिलीज की संभाना

सूत्रों के मुताबिक फिल्म का पोस्ट प्रोडेक्शन का बहुत सारा काम अभी बाकी है, एडिटिंग, बैकग्राउंड म्यूजिक, मिक्सिंग और वीएफएक्स को मिलाकर। सारी टीम घर से काम कर रही है तो इसमें थोड़ा ज्यादा समय लग रहा है। हालांकि फिल्म के जून तक रेडी होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: सिंगापुर यूनिवर्सिटी ने किया ये दावा, बताया- भारत में कब खत्म होगा कोरोना वायरस

चंडीगढ़ PGI ने कुष्ठ रोग की दवा का कोरोना मरीजों पर किया ट्रायल, ये आए रिजल्ट

लॉकडाउन होने से विदेश में फंसी है ये टीवी एक्ट्रेस, बोली- किसी तरह हो रहा गुजारा

Ashiki

Ashiki

Next Story