×

चंडीगढ़ PGI ने कुष्ठ रोग की दवा का कोरोना मरीजों पर किया ट्रायल, ये आए रिजल्ट

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चंडीगढ़ PGI से बीते दिन राहत भरी खबर आई। चंडीगढ़ PGI में कोरोना से संक्रमित 6 लोगों पर कुष्ठ रोग की दवा का ट्रायल...

Ashiki
Published on: 26 April 2020 12:26 AM IST
चंडीगढ़ PGI ने कुष्ठ रोग की दवा का कोरोना मरीजों पर किया ट्रायल, ये आए रिजल्ट
X

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चंडीगढ़ PGI से बीते दिन राहत भरी खबर आई। चंडीगढ़ PGI में कोरोना से संक्रमित 6 लोगों पर कुष्ठ रोग की दवा का ट्रायल किया गया। सभी के सभी मरीजों की सेहत में इससे सुधार भी हुआ है। इन सबमें राहत की बात यह है कि किसी को कोई साइड इफेक्ट नहीं हुआ। इसके बारे मेंं एक सीनियर डॉक्टर ने बताया अभी फिलहाल शुरुआत है इसलिए कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

ये भी पढ़ेंः कानपुर: जहरीली शराब पीने से दो लोगों की गई आंख की रोशनी

और भी मरीजों पर किया जाएगा ट्रायल

बता दें कि केंद्र सरकार ने देश के तीन इंस्टिट्यूट को एमडब्ल्यू वैक्सीन के ट्रायल के लिए चयनित किया था। उनमें चंडीगढ़ PGI भी शामिल है। शनिवार को चंडीगढ़ PGI ने एमडब्ल्यू वैक्सीन का ट्रायल किया तो रिजल्ट अच्छे देखने को मिले हैं। अभी और भी कई मरीजों पर इसका ट्रायल किया जाएगा। अगर सबमें रिजल्ट बेहतर रहे तो ही ही PGI इसकी फाइनल रिपोर्ट केंद्र को भेजेगा।

ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन में फंसे मजदूर: सड़कें सील तो नदी तैरकर किया बॉर्डर पार

अब तक देश में संक्रमण एक नजर में

बता दें कि शनिवार को देश में कोरोना संक्रमण के 1490 नए मामले आए और इससे होने मौतों की संख्या 56 दर्ज हुई। मौतों के मामले में 25 अप्रैल का दिन सबसे भारी रहा। अब तक मामलों की कुल संख्या 24,942 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित होकर जिंदगी की जंग हारने वालों की संख्या अब तक 779 हो गई है।

ये भी पढ़ेंः WWE रेसलर सिस्टर्स ने शेयर की पुरानी तस्वीर, साथ में नज़र आई ऐश्वर्या राय

दवा मंडी में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पूरी बाजार बंद, इलाके को किया गया सील

लॉकडाउन होने से विदेश में फंसी है ये टीवी एक्ट्रेस, बोली- किसी तरह हो रहा गुजारा

लॉकडाउन होने से विदेश में फंसी है ये टीवी एक्ट्रेस, बोली- किसी तरह हो रहा गुजारा

Ashiki

Ashiki

Next Story