×

Allu Arjun Birthday Special: बेहद दिलचस्प है अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की लव स्टोरी, हर हद पार करने को तैयार थे एक्टर

Allu Arjun Birthday 8 April: आज यानी 8 अप्रैल 2023 को साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आइए इस खास मौके पर आपको उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।

Ruchi Jha
Published on: 8 April 2023 1:46 PM IST
Allu Arjun Birthday Special: बेहद दिलचस्प है अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की लव स्टोरी, हर हद पार करने को तैयार थे एक्टर
X
Allu Arjun Birthday Special (Image Credit: Instagram)

Allu Arjun Birthday: अल्लू अर्जुन आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। साउथ से लेकर बॉलीवुड तक उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है और अपनी लेटेस्ट फिल्म 'पुष्पा' के बाद से तो वह लोगों के दिलों की जान बन गए हैं। यही नहीं, बच्चे-बच्चे की जुबान पर एक्टर की फिल्म का डायलॉग रहता है। आज अल्लू अपना 41वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर सेलिब्रिटी से लेकर फैंस तक, हर कोई उन्हें उनके खास दिन की बधाइयां दे रहे हैं, तो हमने सोचा क्यों ना आपको इस खास दिन पर हम अल्लू अर्जुन की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें बता देते हैं। तो चलिए जानते हैं एक्टर की लव लाइफ के बारे में, जो काफी फिल्मी है।

कैसे शुरू हुई लव स्टोरी (Allu Arjun Sneha Reddy Love Story)

यह तो आप जानते ही हैं कि अल्लू अर्जुन का दिल उनकी प्यारी पत्नी स्नेहा रेड्डी के पास है, लेकिन यह दिल उन तक कैसे पहुंचा ये हम आपको बताते हैं। दरअसल, अल्लू स्नेहा से पहली बार अपने एक दोस्त की शादी में मिले थे। पहली नजर में ही अल्लू को स्नेहा से प्यार हो गया था। दोनों ने एक-दूसरे से बात की और नंबर एक्सचेंज किए। उस वक्त स्नेहा अपनी मास्टर्स की डिग्री पूरी करके अमेरिका से वापस लौटी थीं। स्नेहा भी अल्लू अर्जून को तब एक एक्टर के तौर पर जानती थीं।

परिवार को नागवार था दोनों का रिश्ता

दोनों को प्यार तो हो गया, लेकिन फिर वही पुरानी बातें कि एक बिजनेसमैन की बेटी फिल्म स्टार से शादी कैसे करे? इसलिए स्नेहा के परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। इसलिए उन्होंने इस रिश्ते के लिए साफ इंकार कर दिया, लेकिन अल्लू और स्नेहा एक-दूसरे को छोड़ना नहीं चाहते थे। अल्लू अर्जुन ने स्नेहा के परिवार को मनाने की बहुत कोशिश की और कई पापड़ भी बेले, लेकिन कहते हैं ना 'देर से सही, लेकिन सच्चा प्यार कभी नहीं हारता' तो बस फिर क्या था, मान गई स्नेहा की फैमिली और आखिरकार अल्लू अर्जुन ने अपनी लेडी लव से शादी कर ली।

अल्लू अर्जुन और स्नेहा रेड्डी की शादी

अल्लू अर्जुन ने स्नेहा रेड्डी से साल 2011 में 6 मार्च को लव मैरिज की थी। स्नेहा रेड्डी की खूबसूरती से तो हर कोई वाकिफ हैं। सोशल मीडिया पर मौजूद उनकी तस्वीरें इस बात की गवाह है कि वह खूबसूरती के मामले में बड़ी से बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं। शादी के बाद अल्लू और स्नेहा दो बच्चों के माता-पिता बन चुके हैं। कपल के बेटे का नाम अल्लू अयान और बेटी का नाम अल्लू अरहा है।



Ruchi Jha

Ruchi Jha

Next Story